IPL 2025 : ऋषभ पंत पर पंजाब किंग लगा सकता है बोली, बना सकता है कप्तान, जानिए कारण

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कई बड़े प्लेयर हिंसा लेने वाले हैं, ऋषभ पंत, KL राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े प्लेयर नीलामी में हिस्सा लेंगें, ऐसे में देखना यह है की कौन सा प्लेयर सबसे महगा बिकने वाला है, इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े नामी प्लेयर नीलामी में हिस्सा लेंगें, ऐसे में देखना यह है की किस प्लेयर पर कितनी बोली लगती है और कौन सा प्लेयर कितना महगा बिकता है, अपकमिंग आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत पंजाब किंग के लिए कप्तानी कर सकते हैं, इसकी 2 वजहें हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं.

पंजाब किंग लगा सकता है बड़ा दाव

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में पंजाब किंग 110 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी, नतीजा यह होगा की जिस भी खिलाडी को चाहें आसानी से ख़रीदा जा सकता है, PBKS को इस नीलामी से एक कप्तान, और विकेट कीपर की आवश्यकता है, ऐसे में ऋषभ पंत से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं हो सकता ऋषभ पंत एक मंजे हुए विकेटकीपर हैं और साल 2021 से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं.

नतीजा यह है की कोई भी टीम कितनी ही कोशिस कर ले, बिडिंग के मामले में पंजाब किंग को पछाड़ा नहीं जा सकता, यदि फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत पर 25 करोड़ रुपये भी खर्च करता है तब भी उसके पास 85 करोड़ रुपये होंगें, जिससे वे अच्छी टीम तैयार कर सकते हैं, ऐसे में यह पूरी तरह माना जा सकता है की ऋषभ पंत पंजाब किंग की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं.

रिक्की पोंटिग भी दिख सकते हैं पंजाब किंग के साथ

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल ने रिकी पोंटिग को रिटेन नहीं किया और उनका 7 साल पुराना नाता टूट गया, सभी जानते हैं की ऋषभ पंत और रिकी पोंटिग के रिश्ते अच्छे हैं ऐसे में दोनों प्लेयर पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते दिख सकते हैं. दोनों ने दिल्ली कैपिटल के लिए अच्छा परफॉर्म किया था, ऐसे में पंत इस बार फिर दिग्गज कोच के साथ खेलना चाहेंगें.

ऋषभ पंत का आईपीएल इतिहास

साल 2021 में दिल्ली कैपिटल ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया, उन्होंने 43 मैचों में कप्तानी करते हुए 23 मैचों में जीत हांसिल कराई, व 19 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, पंत ने कुल 111 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमे 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाये, 1 शतक और 18 अर्धशतक उनके खाते में हैं, वे एक जबरजस्त विकेटकीपर हैं उन्होंने 75 कैच लिए हैं और 23 स्टंपिंग की हैं.

यह पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है कैंसिल, जय शाह ने की ICC से शिकायत pakistan का ‘POK’ प्लान हुआ चौपट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment