बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही विवादों ने भी दस्तक दे दी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि, यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गया।
VIDEO VIRAL: केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल
पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने मात्र 51 के स्कोर पर चार बड़े विकेट खो दिए। Yashasvi Jaiswal और देवदत्त पडिकल खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से केवल पांच रन निकले।
पहले ही सेशन में सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी केएल राहुल के विकेट को लेकर हुई। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल मात्र 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट।
क्या हुआ केएल राहुल के विकेट पर?
भारतीय पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने लेंथ बॉल डाली। राहुल ने उसे डिफेंड करने की कोशिश की। पहली बार ऑन-फील्ड अंपायर ने राहुल को नॉटआउट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया।
रिप्ले में दिखा कि गेंद के बल्ले के पास आने पर “स्पाइक” नजर आया। बड़ी स्क्रीन पर यह देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उत्साहित हो गए। टीवी अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने का फैसला लिया।
हालांकि, राहुल का मानना था कि जब स्पाइक दिखा, तब गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि पैड से टकराई थी। टीवी अंपायर के पास केवल दो एंगल उपलब्ध थे। पुख्ता सबूत न होने के बावजूद फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया।
It's hard to digest that KL Rahul has been wrongly given out. 😞💔
— Arya Shree🥰🩷 (@Aryashree69) November 22, 2024
Like this tweet if you think KL Rahul was not out.
#INDvsAUS #INDvAUS#KLRahul #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/RLK50H81Hm pic.twitter.com/pmbCZCkI7R
केएल राहुल की पारी
राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 35.1 का रहा। राहुल ने क्रीज पर ठहराव दिखाया, लेकिन इस विवादास्पद फैसले के चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
क्या था मैथ्यू हेडन का बयान?
मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान कहा कि राहुल आउट थे और इस पर बहस फालतू है। वहीं, भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि टीम इंडिया के साथ चीटिंग हुई।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है