नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में स्थित मनुका ओवल मैदान के बारे में अर्थात् मैदान की पिच रिपोर्ट, टीमों द्वारा बनाए गए औसत स्कोर, फर्स्ट इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम का विनिंग प्रतिशत और इस मैदान से जुडी अन्य जानकारियां…
तो जानिए Manuka Oval Pitch Report in Hindi
Manuka Oval Canberra Pitch Report Hindi
लगभग 13,550 दर्शकों की बैठक क्षमता वाले ‘मनुका ओवल’ मैदान की पिच दोनों ही पक्षों बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान की पिच संतुलित होने के साथ-साथ फिरकी गेंदबाजों को टर्न भी प्रदान करती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों को देखा जाए तो बल्लेबाजों का पड़ला भारी नज़र आता है हालाँकि शुरूआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाज़ अपनी गति से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं
इसे भी पड़े : आज के मैच की पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया में स्थित कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में कंगारू टीम द्वारा टेस्ट में बनाए गए एवरेज स्कोर कुछ इस प्रकार है-
पहली पारी – 435
दूसरी पारी- 256
तीसरी पारी- 206
चौंथी पारी- 197
इस मैदान पर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने ही बनाया है जी हां ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैदान पर 1 पारी में श्रीलंका टीम के खिलाफ सर्वाधिक 534\5 रन बनाए हैं तो वहीं एक पारी में इस मैदान पर सबसे लोवेस्ट स्कोर श्रीलंका टीम का है जो की श्रीलंका टीम ने 149\10 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
इसे भी पड़े : अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान पिच रिपोर्ट
manuka oval canberra weather report
मैच के दौरान कैनबरा के इस मैदान में 26-32 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान देखने को मिल सकता है. हवा की गति मध्यम रहेगी एवम् मौसम साफ़ रहेगा अर्थात् पूरा मैच खेला जा सकेगा.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है