दोस्तों आईपीएल 2025 के पहले मैच का इंतजार सभी आईपीएल फैंस कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2025 का पहला मैच कौन सी दो आईपीएल टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग 11 कैसा होगा, इसके साथ ही इस मैच के डेट और टाइमिंग के बारे में भी बात करेंगे।
आईपीएल 2025 के पहले मैच RCB VS KKR में
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यदि आप लोग आईपीएल 2025 का शेड्यूल सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमें पहले आप लोगों को बताना चाहूंगा कि आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपीयर होगी क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन है। तो इस वजह से पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खेलती हुई नजर आएगी और इसके साथ ही हम आपको बता दें कि हाईली चांस है कि कोलकाता का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।
इसे भी पड़े : dream11 tricks for 1 rank: ड्रीम 11 जितना है तो छुपे हुए Tips और Tricks जानिए
कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11
इस मैच के लिए दोनों टीमों के प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 के बारे में बात करें तो सबसे पहले स्टार्ट करेंगे केकेआर के प्लेइंग 11 के साथ:
- ओपनिंग: क्विंटन डीकॉक और सुनील नारायण
- तीसरे नंबर: अंग कीश रघुवंशी
- चौथे नंबर: वेंकटेश अयर
- पांचवे नंबर: रिंकू सिंह
- छठे नंबर: रमनदीप सिंह
- सातवें नंबर: आंद्रे रसेल
- आठवें नंबर: हर्षित राना
- नौवें नंबर: वरुण चक्रवर्ती
- दसवें नंबर: वैभव अरोरा
- ग्यारवें नंबर: फास्ट बॉलर स्पेंसर जॉनसन
तो कोलकाता का प्लेइंग 11 फर्स्ट मैच में इसी प्रकार से देखने को मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11
दूसरी तरफ आरसीबी के प्लेइंग 11 के बारे में बात करें तो इनका प्लेइंग 11 भी काफी मजबूत होगा:
- ओपनिंग: कप्तान विराट कोहली और फिल सॉल्ट
- तीसरे नंबर: रजत पाटीदार
- चौथे नंबर: लियाम लिविंगस्टन
- पांचवे नंबर: जैकब बेथल
- छठे नंबर: जितेश शर्मा
- सातवें नंबर: क्रुणाल पांड्या
- आठवें नंबर: भुवनेश्वर कुमार
- नौवें नंबर: जॉस हैजलवुड
- दसवें नंबर: रसिक सलाम
- ग्यारवें नंबर: यस दयाल
तो कुल मिलाकर पहले मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 इसी प्रकार से आप लोगों को देखने को मिल सकता है।
मैच की डेट और टाइमिंग
अब बात करते हैं इस मैच के डेट के बारे में तो 14 मार्च को यह महा मुकाबला हो सकता है। जहां पे 14 मार्च से आईपीएल 2025 का सीजन स्टार्ट होगा।
प्रेडिक्टेड है कि पहले मैच में ये दो आईपीएल टीमें भरेगी और इसी प्रकार के प्लेइंग 11 के साथ मैदान पे उतरती हुई नजर आ सकती है। आपके हिसाब से पहले मैच में कौन सी टीम जीतेगी, और आपके हिसाब से आरसीबी और केकेआर का प्लेइंग 11 कैसा होना चाहिए.
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है