T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान ,4 नए लड़के टीम में शामिल ,नया कप्तान भी बनाया

T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान नई टीम नया कप्तान जी हां बांग्लादेश ने भी अपनी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है इस बार बड़ी बात तो ये भी है की बांग्लादेश ने नए कप्तान को बांग्लादेश टीम की कमान शोपी है T20 वर्ल्ड कप के लिए एक युवा कापता जिसकी एक युवा सोच के साथ सिलेक्टर्स गए है और देखना दिलचस्प भी होंगा की ये युवा कप्तान अपनी कप्तानी में कितना इस टीम को आगे ले जाता है कैसा परफोर्मेस रहता है

T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

इस टीम का नया कप्तान है नजमुल हुसैन संतो लेफ्ट हैंड बैट्समैन बल्लेबाज है अच्छी बैटिंग करते है बीते काफी समय से बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े हुए है कई अच्छी परिया भी खेली है शयद इसी वजह से भी सिलेक्टर्स को लगा कि साकिब उल हसन से थोडा आगे बड़ते है बाकि दुसरे कप्तानो से भी आगे बड़ते है और एक नए कप्तान को चुनते है हो सकता है की वो बांग्लादेश की किस्मत चमका दे बांग्लादेश की नाव को नैया पर भी लगा दे तो किस टीम का क्या पूरा स्क्वाड क्या है चलिए मै आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु |

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर 5 बड़े फैसलों आये सामने

बांग्लादेश टीम का स्क्वाड :

T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान
नजमुल हुसैन संतो (कप्तान)जाकिर अली अनिक
तस्कीन अहमद तनवीर इस्लाम
लिटन दास शंक मेंहदी हसन
सौम्य सरकार इरशाद हुसैन
तन्जिन हसन तमीम मुस्तफिजुर रहमान
साकिब उल हसन शरिफुल इस्लाम
तौहीद हिदोई तंजीम हसन साकिब
महमूद उल्ला रियाज

बांग्लादेश टीम का ये स्क्वाड है इस टीम में दो खिलाड़ी रिजर्व के रूप में रहेगे जिनके नाम कुछ इस तरह है

दो खिलाड़ी रिजर्व के रूप :

आफिस हुसैन हसन महमूद

यानीकि ये एक नई टीम है इसमें नए अच्छे खिलाड़ी भी है साथ ही साथ इस टीम में एक्सपिरियंस खिलाड़ी की बात करे तो पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन काफी अच्छे आलराउंडर है इसके साथ की एक चौकाने वाला नाम भी रहा है मुस्तफिजुर रहीम को नही लिया है विकेटकीपर रहे है बहुत सालों तक इस टीम के साथ जुड़े भी रहे है अब यह टीम उनसे आगे बड चुकी है मुस्तफिजुर रहीम का नाम इस पूरी टीम में नजर नही आ रहा है

इस टीम में एक्सपिरियंस खिलाड़ी :

ये सवाल है तो एक बहुत बड़ा सवाल माना जारा है की आखिर कर ऐसा क्या हुआ है हालाकि इस टीम में और भी बड़े एक्सपिरियंस खिलाड़ी है जैसे की लिटन दास हो गए सौम्य सरकार हो गए जो बहुत सालों से इस टीम के साथ खेलते हुए दिखे है तस्कीन अहमद भी बहुत सालों से खेल रहे है महमूद उल्ला रियाज को भी बहुत ज्यादा एक्सपिरियंस हो चूका है मेंहदी हसन भी खेल चुके है मुस्तफिजुर रहमान भी खेल चुके है

देखने से तो यही लग रहा है मिली झूली टीम है एक अच्छी टीम है देखा जाये तो एक युवा जोश भी है इस टीम में तो अब देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है की बांग्लादेश की टीम किस तरह का उलट फेर करती है मैदान में और ये टीम उलटफेर करने में भी माहिर है एक बार तो ऐसा उलट फेर किया था की इंडिया को ही इंडिया में T20 वर्ल्ड कप मैच में हरा दिया था साल 2016 का जब आखरी टीम बॉल पर बांग्लादेश को सिर्फ दो रन चाहिये थे वहा तक के ये मैच को लेकर आये थे क्रीज पर मुस्तफिजुल रहीम थे जिन्होंने बढ़िया बैटिंग भी की थी सामने में महमूद उल्ला थे हार्दिक पंड्या ने गेंग्बजी करते समय चमत्कार किया था लगातार दो गेंदों में दो विकेट भी आये थे तो ये वो बांग्लादेश की टीम वो करने में माहिर है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment