इस साल का आगाज टीम इंडिया एक नई सोच और नए प्लान के साथ करने वाली है। T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और ये साल टीम के लिए एक रिहर्सल ईयर साबित होगा। सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ T-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी, और इसके बाद वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल
22 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के पांच मैच भारत के अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहला मैच: 22 जनवरी
दूसरा मैच: 25 जनवरी
तीसरा मैच: 28 जनवरी
चौथा मैच: 31 जनवरी
पांचवा मैच: 2 फरवरी
सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। अब बात करते हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है।
Team India के नए Finisher और Opener की List यहाँ देखे
मिडल ऑर्डर की कमान
मिडल ऑर्डर का जिम्मा सूर्य कुमार यादव के पास रहेगा। उनके साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और नितेश कुमार रेड्डी जैसे प्लेयर्स मिडल ऑर्डर को मजबूत बनाएंगे। ये प्लेयर्स फ्लेक्सिबल हैं और तीन से लेकर छह नंबर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं, जिससे टीम को अलग-अलग सिचुएशन में फायदा होगा।
इसे भी पड़े : IPL और WPL 2025 दोनों की तारीख हुई Confirmed, जानिए कब से होगा IPL और WPL का पहला मैच
फिनिशर की तलाश
फिनिशर की बात करें तो इस रोल के लिए चार दावेदार दिख रहे हैं। रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे और अक्षर पटेल। इस साल जो भी प्लेयर फिनिशर के तौर पर सेट होगा, उसे 2026 के T-20 वर्ल्ड कप तक इसी रोल के लिए तैयार किया जाएगा।
स्पिन डिपार्टमेंट
स्पिनर्स में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर को शायद इस बार आराम दिया जाए, लेकिन अगर फिटनेस परफेक्ट रही तो उन्हें मौका मिल सकता है। इन स्पिनर्स की वजह से टीम का ये डिपार्टमेंट और भी स्ट्रॉन्ग दिखता है।
पेस अटैक
तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम फिक्स है। इनके साथ हार्दिक पांड्या और नितेश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स भी इस डिपार्टमेंट को बैलेंस करेंगे। ये कॉम्बिनेशन न सिर्फ बॉलिंग बल्कि बैटिंग में भी टीम को एक्स्ट्रा एडवांटेज देगा।
टीम इंडिया (15 खिलाड़ी)
- सूर्य कुमार यादव (कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- संजू सैमसन
- ऋतुराज गायकवाड़
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पांड्या
- रियान पराग
- नितेश रेड्डी
- रिंकू सिंह
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- रवि बिश्नोई
- वरुण चक्रवर्ती
- अर्शदीप सिंह
- हर्षित राणा