IPL इतिहास के कभी ना टूटने वाले टॉप 10 रिकॉर्ड्स | Top 10 Unbreakable Records of IPL

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल क्रिकेट मैच की ऐसी लीग है जहाँ पर बहुत से खिलाड़ी कुछ ऐसा रिकॉर्ड बना जाते है जिसे तोड़ पाना सभी के बस की बात नहीं होती है फिर भी कुछ रिकार्ड्स ऐसे है जो अभी तक नहीं टूटे है आइये जानते है कौनसे है वो रिकार्ड्स जो आज भी अटूट है |

IPL इतिहास के कभी ना टूटने वाले टॉप 10 रिकॉर्ड्स

10. Fastest century record in IPL

क्रिस गेल – यह पूरी दुनिया भर में यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले बैट्समैन है इन्हें T20 मैच का बेस्ट प्लेयर भी माना जाता है इन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ शतक लगाया था जहाँ इन्होंने केवल 30 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की थी और उस मैच में इन्होंने 66 गेंदों में 175 रन बनाये थे जिसमे 13 छक्के और 17 चौके शामिल थे |

09. biggest partnership in IPL

IPL में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तो सब ही बनाते है लेकिन सबसे लम्बी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड आज भी RCB की टीम का है जहाँ विराट कोहली और एवी डिविलियर्स ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की पार्टनरशिप की थी और ये अब तक का हाईएस्ट पार्टनरशिप रिकॉर्ड है इतना ही नहीं सेकंड हाईएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम पर दर्ज है जो २०१५ में मुंबई indians के खिलाफ 215 रनों का था|

08. 37 रन्स एक ओवर में

आप सभी को पता है की एक ओवर में अधिक से अधिक 36 रन ही बनाये जा सकते है लेकिन यह रिकॉर्ड दो खिलाडियों के नाम में दर्ज है जिसमे क्रिस गेल और रविन्द्र जड़ेजा शामिल है |

इसे भी पड़े : central broward regional park pitch report in hindi

07. 10 matches unbeaten record

IPL में हर टीम जित पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करती है लेकिन साल 2014 ऐसा साल था जहाँ पर कोलकाता की टीम लगातार 10 मैच जीती थी और फाइनल मुकाबला खेलकर ट्रॉफी अपने नाम किया था |

06. CSK फाइनल रिकॉर्ड

CSK ने आईपीएल में कुल 13 सीजन खेले है और 9 सीजन तक यह टीम फाइनल में पहुंची है और इस 9 बार में 4 बार CSK ने ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है जिससे की इनका विन्निंग रेट बहुत अधिक है |

05. मोस्ट रन्स रिकॉर्ड

विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने कुल 10 सीजन में एक ही टीम के साथ खेला है और सबसे ज्यादा रन्स बनाने का रिकॉर्ड भी अभी तक इन्ही के नाम है २०१६ में इन्होंने कुल 10 मैच 973 रन्स बनाये थे |

04. हाईएस्ट विन्निंग मार्जिन

अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने वाली टीम मुंबई indians ही है लेकिन इन्होंने 2017 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया जहाँ ये टीम देल्ही कैपिटल्स के खिलाफ 212 रन बनाये थे लेकिन इस टीम ने डेल्ही कैपिटल को 66 रन में ही आलआउट कर दिया था जिससे की इनका हाई विन्निंग मार्जिन का रिकॉर्ड अभी तक बना हुआ है |

03. हाईएस्ट टोटल टीम स्कोर

RCB IPL की सबसे अच्छी टीम्स में से एक है लेकिन फिर भी इन्होंने आज तक कोई ट्रॉफी अपने नाम नही की है लेकिन 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर २६३ रन बनाये थे जोकि अब तक का सबसे ज्यादा आईपीएल टीम स्कोर है |

02. बेस्ट बोलिंग फिगर

आईपीएल के कई मैच में गेंदबाजों ने पूरा खेल पलटा है पर आईपीएल में सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर का रिकॉर्ड अल्जारी जोसफ के खिलाफ है जहाँ इन्होंने 2019 में मुंबई की टीम से खेलते हुए हैदराबाद की टीम के खिलाफ 3.4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे |

01. मोस्ट हैट्रिक

मोस्ट हैट्रिक में भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा शामिल है जहाँ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो की सूचि में तीसरे स्थान पर अमित मिश्रा मौजूद है आईपीएल में अमित मिश्र के नाम तिन हैट्रिक का भी रिकॉर्ड दर्ज है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment