Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की आज दिन 9 oct को भारत बनाम बांग्लादेश के बिच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है तो वही इसके पहले इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने एक तरफ़ा जीत कर 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था तो अब ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर ट्रॉफी की तरफ देखने वाली है तो वही बांग्लादेश के लिए ये सीरीज करो या मरो के रूप में साबित होने वाली है तो अब ऐसे में मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताता हू की इसको लेकर मैदान की पिच रिपोर्ट किस तरह की होने वाली है

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

इस मैदान की पिच रिपोर्ट की बात करे तो आईपीएल के दौरान इस मैदान पर जमकर रनों की बारिश देखने को मिली थी तो इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजो को रोकना ये गेंदबाजो के लिए थोडा मुस्किल होने वाला है यह के मैदान की बात करे तो अभी तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है इसमें पहले 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो वही 9 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है

इसे भी पड़े : आज के मैच की पिच रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम मौसम रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम की बात करे तो यहाँ का औसत तापमान लगभग 34°C से 24°C के बीच होने वाला है हवा 11 km/h से चलेंगी ह्यूमिडिटी 52% तक रह सकती है लेकिन गर्मी से खिलाडियों को दिक्कत भी रह सकती है लेकिन वही बारिश की संभावना बिलकुल भी नही है

इंडिया vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

मैच 15
इंडिया जीता 14
बांग्लादेश जीता 01

इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की डेट, टाइम और वेन्यू का Schedule हुआ जारी

बांग्लादेश की संभावित playing 11

लिटन दास मेहदी हसन मिराज
तंजिद हसन रिशद हुसैन
नजमुल हुसैन संतो (कप्तान)तस्कींन अहमद
तौहीद ह्दोय मुस्तफिजुर रहमान
महमुदुल्लाह शोरफुल इस्लाम
जेकर अली

इंडिया की संभावित playing 11

अभिषेक शर्मा नितीश कुमार रेड्डी
संजू सैमसन रवि बिश्नोई
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)वरुण चक्रवर्ती
हार्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह
रिंकू सिंह मयंक यादव
रियान पराग

Arun Jaitley Cricket Stadium International Records

टेस्ट मैच रिकॉर्ड्स

सर्वोच्च स्कोर644/8d (वेस्ट इंडीज) 06/02/1959 बनाम भारत
न्यूनतम स्कोर75 (भारत) 25/11/1987 बनाम वेस्ट इंडीज
सर्वाधिक रनसचिन तेंडुलकर, 759 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर243 विराट कोहली (भारत) 02/12/2017 बनाम श्रीलंका
सर्वाधिक शतकदिलीप वेंगेसरकर, 4 शतक
सर्वाधिक विकेटअनिल कुंबले, 58 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)10/74 अनिल कुंबले (भारत) 04/02/1999 बनाम पाकिस्तान
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)14/149 अनिल कुंबले (भारत) 04/02/1999 बनाम पाकिस्तान

वनडे इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

सर्वोच्च स्कोर428/5 (दक्षिण अफ्रीका) 07/10/2023 को श्रीलंका के खिलाफ
न्यूनतम स्कोर90 (नीदरलैंड्स) 25/10/2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सर्वाधिक रनसचिन तेंडुलकर, 300 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर145 रन आर टी पोंटिंग (AUS vs ZIM) 11/04/1998
सर्वाधिक शतक———–
सर्वाधिक विकेटरवींद्र जडेजा, 9 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)6/27 के ए जे रोच (WI vs NED) 28/02/2011

टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

सर्वोच्च स्कोर212/3 (SA vs IND) 09/06/2022
न्यूनतम स्कोर120/10 (SL vs SA) 28/03/2016
सर्वाधिक रनजेसन रॉय, 125 रन
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर80 रन  रोहित शर्मा (IND vs NZ), शिखर धवन (IND vs NZ) 01/11/2017
सर्वाधिक विकेटक्रिस जोर्डन, 6 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)4/28 क्रिस जोर्डन (ENG vs SL) 26/03/2016 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment