पाकिस्तान की टीम में एक बार फिर से उथल पुथल देखने को मिली है क्योकि अब बाबर आजम ने वाइट् बॉल क्रिकेट की कप्तानी को छोड़ दिया है सोसल मिडिया में बाबर आजम ने एक बहुत बड़ा भावुक दर्द भरा मैसेज लिखा है उसमे ये बताया है की उन्होंने कप्तानी को क्यों छोड़ा है और ये भी बताया है की वो कप्तानी क्यों छोड़ रहे है आपको बताये तो पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बाबर आजम की कप्तानी पर टेस्ट हो या टी20 या वनडे हो उतना खास नही रहा था आखिरकार क्या है इसके पीछे की खबर आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू
बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी
सोसल मिडिया पर एक मैसेज लिखा की प्रिय फैन्स मै आज आपके साथ कुछ समाचार को साझा कर रहा हू मैने पिछले महीने PCB और टीम के मेनेजमेंट को दी गई सुचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देता हू इस टीम का नेत्रत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन अब समय आ गया है की मै पद छोड़ दू और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करू कप्तानी का एक बेहतरीन अनुभव रहा है लेकिन इसने काम का बोझ बढ़ा दिया है मै अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हू
अपनी बल्लेबाजी का आनन्द लेना चाहता हू और अपने परिवार के साथ अच्छा समय भी बिताना चाहता हू जिससे मुझे ख़ुशी मिलती है पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मै खेल और व्यक्तिगत विकाश पर अधिक ध्यान दे सकता हू मै आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हू आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है मैने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया हू उस पर मुझे बहुत गर्व भी है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन में इन खिलाडियों को Retain करना चाहेगी KKR
बाबर की कप्तानी का हाल
बाबर की कप्तानी की बात करे तो वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में हारे फिर क्या बाबर ने कप्तानी छोड़ दी ,तो फिर क्या किया की शाहीन अफरीदी की टी20 का कप्तान बना दिया था लेकिन एक ही सीरिज के बाद भी फिर शाहीन को भी हटा दिया गया था
बाबर को फिर से कप्तान बनाया गया था ,लेकिन फिर भी बाबर को टी20 में कप्तानी मिली थी लेकिन उसमे भी उनको हार मिली तो फिर बाबर ने कप्तानी को छोड़ने का अब फैसला कर दिया था
इसे भी पड़े : सरफराज खान और उमरान मलिक के लिए 20 करोड़ की डील आई
बाबर की कप्तानी पर प्रदर्शन
मैच | जीत | हार | |
वनडे | 43 | 26 | 15 |
टी20 | 85 | 48 | 29 |
टेस्ट | 20 | 10 | 06 |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है