बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, लिखा एक भावुक और दर्दभरा मैसेज यहाँ जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पाकिस्तान की टीम में एक बार फिर से उथल पुथल देखने को मिली है क्योकि अब बाबर आजम ने वाइट् बॉल क्रिकेट की कप्तानी को छोड़ दिया है सोसल मिडिया में बाबर आजम ने एक बहुत बड़ा भावुक दर्द भरा मैसेज लिखा है उसमे ये बताया है की उन्होंने कप्तानी को क्यों छोड़ा है और ये भी बताया है की वो कप्तानी क्यों छोड़ रहे है आपको बताये तो पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बाबर आजम की कप्तानी पर टेस्ट हो या टी20 या वनडे हो उतना खास नही रहा था आखिरकार क्या है इसके पीछे की खबर आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू

बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी

सोसल मिडिया पर एक मैसेज लिखा की प्रिय फैन्स मै आज आपके साथ कुछ समाचार को साझा कर रहा हू मैने पिछले महीने PCB और टीम के मेनेजमेंट को दी गई सुचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देता हू इस टीम का नेत्रत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन अब समय आ गया है की मै पद छोड़ दू और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करू कप्तानी का एक बेहतरीन अनुभव रहा है लेकिन इसने काम का बोझ बढ़ा दिया है मै अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हू

अपनी बल्लेबाजी का आनन्द लेना चाहता हू और अपने परिवार के साथ अच्छा समय भी बिताना चाहता हू जिससे मुझे ख़ुशी मिलती है पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मै खेल और व्यक्तिगत विकाश पर अधिक ध्यान दे सकता हू मै आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हू आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है मैने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया हू उस पर मुझे बहुत गर्व भी है

इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्सन में इन खिलाडियों को Retain करना चाहेगी KKR

बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, लिखा एक भावुक और दर्दभरा मैसेज यहाँ जानिए

बाबर की कप्तानी का हाल

बाबर की कप्तानी की बात करे तो वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में हारे फिर क्या बाबर ने कप्तानी छोड़ दी ,तो फिर क्या किया की शाहीन अफरीदी की टी20 का कप्तान बना दिया था लेकिन एक ही सीरिज के बाद भी फिर शाहीन को भी हटा दिया गया था

बाबर को फिर से कप्तान बनाया गया था ,लेकिन फिर भी बाबर को टी20 में कप्तानी मिली थी लेकिन उसमे भी उनको हार मिली तो फिर बाबर ने कप्तानी को छोड़ने का अब फैसला कर दिया था

इसे भी पड़े : सरफराज खान और उमरान मलिक के लिए 20 करोड़ की डील आई

बाबर की कप्तानी पर प्रदर्शन

मैच जीत हार
वनडे 43 26 15
टी20 85 48 29
टेस्ट 20 10 06

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment