टीम इंडिया को BCCI ने दिया 500 करोड़ का नया ठिकाना, BCCI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्यों है खास, यहाँ जानिए

BCCI ने टीम इंडिया का नया ठिकाना बनाया है जो टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन बनी और ये टीम भविष्य में ICC के कई ख़िताब भी जीत सकती है और इसके पीछे है BCCI का वो सपना जोकि हालही में पूरा हुआ है और इस सपने को पूरा करने के लिए BCCI ने अपने खजाने को पूरा खोल दिया है 500 करोड़ से भी ज्यादा खर्च किये है तो वही इसके साथ साथ भविष्य की भी टीम इंडिया को भी बहुत बड़ा मौका मिलने वाला है तो आखिर कर क्या है bcci का ये सपना किस तरह से इसको तैयार किया गया है मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताता हू

टीम इंडिया को BCCI ने दिया 500 करोड़ का नया ठिकाना

अब आपको बताये तो BCCI ने अब अपनी एक नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी को भी ओपन किया है और इस नई एकेडमी का नाम bcci सेट्रल ऑफ एक्सीलेंस रखा है आपको बताये की इस नए एकेडमी जोकि बेंगलुरु में बनी है इस एकेडमी में तीन इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान भी बनाये है 45 आउट डोर नेट और 5 स्टार की सुविधा भी भारतीय क्रिकेटर को दी जाने वाली है सनिवार के दिन बेंगलुरु में bcci की नई नेशनल एकेडमी को ओपन किया गया है

आपको बताये तो इसकी न्यू फरवरी को राखी गई थी और करीब 30 महीनो के बाद इसको अंतिम रूप दिया गया है आपको बताये तो साल 2010 में bcci ने कर्नाटक इन्द्र्तियल एरियाज डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से 49 एकड़ की एक जमींन को खरीदी थी जिस पर ये अपना सेंटर बना सके और अब करीब 14 साल बाद ये सपना भी पूरा हो चूका है अब क्या है इसमें खास यहाँ जानिए

इसे भी पड़े : IPL 2025 से पहले सभी 10 टीमों की तरफ से रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट हुई जारी

टीम इंडिया को BCCI ने दिया 500 करोड़ का नया ठिकाना, BCCI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्यों है खास, यहाँ जानिए

BCCI का सेंटर ऑफ एक्सलेंस क्यों है खास ?

आपको बताये तो bcci सेंटर ऑफ एक्सलेंस में 3 इंटरनेशनल स्टैंड्स के मैदान है मुख्य मैदान में 85 यार्ड की बौन्दरी है और 13 लाल मिटटी की पिच भी है एनी दो मैदानों की बात करे तो 75 यार्ड की बाऊदरी है 11 मद्य और 9 काली मिटटी की पिच है इसके बाद ये सेंटर 45 आउट डोर नेट बनाए गए है जिसे तीन अलग अलग मिट्टी के साथ साथ 9 कंक्रेट वाली मिट्टी के साथ बात गया है

इस नेट के बगल में एक फील्डिंग ट्रेनिंग एरिया भी है और सितेतिक ट्रेक के साथ 6 आउट डोर रनिंग ट्रेक भी है ,साथ ही साथ यह के इन डोर की बात करे तो UK और AUS से मंगाए गए है 8 टर्फ पिच और 80 M का रन अप एरिया भी है इसके साथ साथ यह पर 16,000 वर्ग फुट का जिम तैयार भी किया है |

इसे भी पड़े : RTM को लेकर मचा बवाल, आईपीएल ऑक्शन से पहले बदल जाएगा रिटेंशन का ये नियम

टीम इंडिया को BCCI ने दिया 500 करोड़ का नया ठिकाना, BCCI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्यों है खास, यहाँ जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment