भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और BCCI के सचिव है जय शाह लेकिन अब जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले है और ये भी खबर पक्की है की जल्द ये ICC के पद के लिए नामंकन भरेगे और ICC के चेयरमैन बन जायेगे हालाकि ये पहली बार नही है की कोई भारतीय पहली बार ICC का चेयरमैन बन रहा हो 3 से 4 भारतीय चेयरमैन बन चुके है
तो अब ऐसे में देखा जाये तो जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले है तो अब BCCI के सचिव पद की कुर्सी खाली हो जाएगी क्योकि अभी 1 साल बचा हुआ था जय शाह के पास लेकिन खबर ये आ रही है की BCCI के सेकेट्री का जो नाम है वो लगभग फाइनल हो चूका है
बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन है
ऐसे में देखा जाये तो रोहन जेटली BCCI के सचिव बन सकते है जी हां रोहन जेटली अरुण जेटली के बेटे है और अरुण जेटली का BJP से काफी अच्छा संबंध था तो ऐसे में जब ये BCCI के सेकेट्री बनने वाले है तो बात की गई बोर्ड के सभी सदस्यों से तो सभी की सहमती बन चुकी है और ये रेश में सबसे आगे है
इसे भी पड़े : IPL 2025 में SRH का मालिक कौन है
रोहन जेटली की बात की जाये तो DDCA यानिकी दिल्ली क्रिकेट बोर्ड असोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके है दो बार और इनकी मौजूदगी में दो बार DPL यानिकी दिल्ली प्रीमियल लीग का आयोजन भी किया गया था तो ऐसे में रोहन जेटली पहुचने वाले BCCI के सचिव पद के लिए और जय शाह ICC के चेयरमैन बनते हुए नजर आ सकते है ऐसे में इनको लेकर भी कई सवाल चल रहे है की इनको ही क्यों BCCI के सचिव बनाया जा रहा है तो ये बात है की इनको अच्छा अनुभव है ये चीजो को अच्छे से मोनिटर करते है तो इस लिए भी इनका बनना पूरी तरह से तय हो चूका है |
FAQ : बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष से जुड़े सवाल
बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष जय शाह है लेकिन दिसम्बर 2024 से नए बीसीसीआई अध्यक्ष रोहन जेटली होंगे
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
BCCI सचिव रोहन जेटली अब आईसीसी के चेयरमैन होंगे
बीसीसीआई के प्रथम अध्यक्ष कौन है?
ब्रिटिश इंडस्ट्रलिस्ट ग्रांट गोवन बोर्ड के पहले प्रेसिडेंट जो 1928 में बने थे।
bcci full form in hindi
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)
इसे भी पड़े : BCCI ने जारी किया इंग्लैंड का भारत दौरे का कार्यक्रम
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है