24 और 25 नवम्बर को आईपीएल 2025 ऑक्शन UAE के शहर जेद्दा में है लेकिन ऑक्शन से पहले ही BCCI ने शेयर की marquee प्लेयर्स की लिस्ट. इस लिस्ट में के एल राहुल, रिषभ पन्त और श्रेयश अय्यर समेत कुल 12 बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
इस बार कुल 12 प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं इसमें अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से रिलीज़ किये गए तिन कप्तान भी शामिल है. ऑक्शन 24 एवम् 25 नवम्बर को होना है. 12 प्लेयर्स की मार्की लिस्ट में कुल 7 इंडियन प्लेयर्स शामिल हैं तो वहीं इस लिस्ट में 5 फॉरेन प्लेयर्स को जगह दी गयी है.
BCCI ने शेयर की marquee प्लेयर्स की लिस्ट
marquee प्लेयर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
- रिषभ पन्त
- श्रेयश अय्यर
- के एल राहुल
- अर्शदीप सिंह
- मोहम्मद सिराज
- मोहम्मद शमी
- युज्वेंद्र चहल
- मिचेल स्टार्क
- जोस बटलर
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड मिलर
- कगिसो रबादा
साल 2018 के बाद पहली बार मार्की प्लेयर्स को लिस्ट को 2 सेट्स में बांटा गया है, उस वक्त दो सेट में 16 मार्की प्लेयर्स थे, पिछले सीजन 10 मार्की प्लेयर्स का एक सेट था. इस बार कई दिग्गज प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा नही होंगे. शार्टलिस्ट हुए लगभग 574 प्लेयर्स में इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नही है.
शार्टलिस्ट हुए प्लेयर्स में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भी शामिल है. एंडरसन पहली बार किसी फ्रेंचाइजी में खेलेंगे यदि ऐसा होता है तो वे आईपीएल 2025 के सबसे बुजुर्ग प्लेयर्स कहलायेंगे. एंडरसन ने IPL-25 ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रूपये रखा है. यह एंडरसन का पहला आईपीएल सीजन होने वाला है.
इस बार आईपीएल ऑक्शन बेहद ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि पंजाब और RCB जैसी टीमें एक अच्छे पर्स बैलेंस के साथ ऑक्शन में उतरेंगी तो वहीं टीमों के पास RTM कार्ड्स भी रहेंगे जो की फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान हमें यूज़ करते नज़र आयेंगी.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है