कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया है, IPL 2025 के लिए इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगें, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर पर भविष्यवाणी की है की उन्हें कौन सा टीम खरीदेगी, गावस्कर का कहना है की श्रेयस अय्यर पर KKR को बोली लगानी चाहिए, परन्तु अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली कैपिटल अय्यर पर बोली लगा सकती है.
24 और 25 नवम्बर को आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट चैनल पर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा की KKR ने जब पिछले सीजन में आईपीएल का ख़िताब जीता था तब श्रेयस अय्यर कप्तान थे, ऐसे में मुझे लगता है की जब श्रेयस अय्यर ऑक्शन में आयेंगें KKR उनपर बोली लगा सकता है. वहीं अगर KKR अय्यर पर बोली नहीं लगाती है तो दिल्ली कैपिटल उनपर बोली लगा सकती है क्योंकि दिल्ली कैपिटल को एक कप्तान की आवश्यकता है, ऐसे में वे मौका हॉंथ से नहीं जाने देगी.
श्रेयस अय्यर IPL प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अभी तक 115 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 3127 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक लगा है, आईपीएल के दौरान उनका सबसे अधिक स्कोर 96 रन का रहा है, अय्यर ने टूर्नामेंट में 271 चौके और 113 छक्के लगाए हैं. उन्होंने टीम इण्डिया के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 अर्धशतक उनके बल्ले से लगे.

KKR के रिटेन खिलाडी
- रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया
- वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया
- सुनील नरेन को 12 करोड़ रिटेन किया गया
- आंद्रे रसेल को भी 12 करोड़ रुपए
- हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपये
- और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया
यह पढ़ें : बिहार के इस 13 वर्षीय बालक पर मेगा ऑक्शन में लगेगी बोली, जानिए कौन है ये हुनरबाज?

मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है