Cricketers House : टॉप 10 क्रिकेटर के Luxury Homes जानिए कितने करोड़ के हैं ये बंगले

By vishal kawde

Published on:

Cricketers House : टॉप 10 क्रिकेटर के Luxury Homes जानिए कितने करोड़ के हैं ये बंगले
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसमें कोई शक नहीं है की भारतीय क्रिकेटर्स आज हमारे देश में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है और इन खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम काफी ऊंचाइयों पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही वजह है की आज क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा भी ब्रांड एडवर्टाइजमेंट से इन क्रिकेटर्स की काफी मोटी कमाई होती है,

जिससे ये क्रिकेटर एक आलीशान जिंदगी जीते हैं और इन लग्जरी चीजों में इन क्रिकेटर्स का घर किसी महल से कम नहीं है। इसमें से कुछ घर ऐसे भी हैं जो भारत के सबसे महंगे घरों में से एक हैं और तो और इन घरों की फैसिलिटी को देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के 10 सबसे महंगे और आलीशान घरों के बारे में।

1: MS धोनी हाउस

धोनी का घर रांची में स्थित है, जिसे उन्होंने खुद डिज़ाइन किया है। धोनी के इस घर में स्विमिंग पूल के अलावा उनके पालतू जानवरों के लिए भी एक व्यवस्था है। इस घर की कीमत लगभग 40 करोड़ है और इसके पास धोनी का 7 एकड़ में फैला हुआ एक FARM हाउस भी है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है।

Cricketers House : टॉप 10 क्रिकेटर के Luxury Homes जानिए कितने करोड़ के हैं ये बंगले

2: विराट कोहली हाउस

विराट कोहली का बंगला गुड़गांव के डीएलएफ फेस 1 में स्थित है, जो 4500 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। इस बंगलो की कीमत 85 करोड़ है और इसमें हर एक सुविधा मौजूद है।

3: युवराज सिंह हाउस

युवराज सिंह ने क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए हैं। युवराज ने मुंबई के वर्ली इलाके में 16000 स्क्वायर फुट के इस अपार्टमेंट में दो फ्लैट लिए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत आज कुल 64 करोड़ है।

4: सौरव गांगुली हाउस

सौरव गांगुली के क्रिकेट का दौर भारतीय क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में से एक है। गांगुली का घर महाराज बेहाला पैलेस के नाम से प्रसिद्ध है, जिसमें 40 कमरे हैं। इस महल जैसे घर की कीमत आज लगभग 40 करोड़ है।

5: सचिन तेंदुलकर हाउस

सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनिया में नाम कमाया और वे मुंबई के बांद्रा में 6000 स्क्वायर फुट के हवेली जैसे घर में रहते हैं। सचिन का यह घर पंच मंजिला है, जिसमें एंटीक्स का भंडार है। इस हवेली में स्विमिंग पूल, थिएटर, जिम और कॉन्फ्रेंस रूम भी है। इस घर की कीमत आज लगभग 38 करोड़ है।

6: हार्दिक पंड्या हाउस

इस भारतीय क्रिकेटर ने बल्ले से तो खूब कमल दिखाया है और अब तो ये T20 टीम के कप्तान भी बन गए हैं। हार्दिक पंड्या 6000 स्क्वायर फुट के डिज़ाइन पेंटहाउस में रहते हैं, जो वडोदरा के दिवाली पूरा में स्थित है। इस पेंटहाउस में स्विमिंग पूल, स्पा, प्राइवेट थिएटर और जिम जैसी शानदार फैसिलिटीज मौजूद हैं।

7: रोहित शर्मा हाउस

रोहित शर्मा आज भारत के सबसे सफल खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में उभर के सामने आए हैं। रोहित ने मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में 6000 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट लिया है, जो की आहूजा टावर के 29वें मंजिल पे है। यह घर पूरी तरह से वॉइस कमांड पर ऑटोमेटिक चलता है और इस आलीशान अपार्टमेंट में स्विमिंग पूल, शानदार बिजनेस हॉल और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए एक अलग सा स्पेस बनाया गया है। इस बिल्डिंग को एशिया का सबसे सेफ बिल्डिंग का दर्जा प्राप्त है, जिसको रोहित ने 30 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था।

8: सुनील गावस्कर हाउस

कुछ लोग शायद ना जानते हों, पर सुनील गावस्कर भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पीछे फैंस काफी ज्यादा दीवाने हैं। साल 2017 में गावस्कर ने उत्तरी गोवा में 5000 स्क्वायर फीट में फैले एक शानदार विला को खरीदा। इस विशालकाय विला में गार्डन, बड़े से स्विमिंग पूल के अलावा डांस बार जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस विला की कीमत आज 20 करोड़ रुपए आकी गई है।

9: सुरेश रैना हाउस

सुरेश रैना अब तक के सबसे सफल भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अपने शानदार बल्लेबाजी और जबरदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं और यह गाजियाबाद के राजनगर में स्थित एक आलीशान घर के मालिक हैं। रैना के इस घर में बड़े से पार्किंग प्लेस के साथ स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर, जिम और एक खूबसूरत सा गार्डन भी है। इन सारी टॉप क्लास फैसिलिटीज की वजह से आज इस घर की कीमत 18 करोड़ आकी गई है।

10: रविंदर जडेजा हाउस

सर जडेजा का घर उनके शानदार प्रदर्शन की तरह ही खूबसूरत है। यह चार मंजिला बंगला गुजरात के जामनगर में है, जिसका इंटीरियर्स महल की थीम पर डिजाइन किया गया है, giving it a royal look. बंगले में बड़े डिज़ाइनर दरवाजे, झूमर और फर्नीचर हैं, जो एक मंत्रमुक्त एहसास पैदा करते हैं। जडेजा के पिता, जो कभी सिक्योरिटी गार्ड थे, आज 10 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले इस घर के मालिक हैं।

इसे भी पड़े : इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment