दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर कौन है | Duniya ki sabse amir mahila cricketer

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों हम सभी जानते है की भारत में आज कल क्रिकेट को लेकर कितनी दिवानगी है लेकिन बात जब महिला क्रिकेट की आती है तो सारी की सारी बाते धरी की धरी रह जाती है BCCI भी लाख कोशिश के बावज़ूद दर्शको को महिला क्रिकेट की तरफ आकर्षित करने में नाकाम रही थी जिससे महिला क्रिकेटर की रकम पुरुष क्रिकेटर के मुकाबले काफी कम होती है वो तो शुक्र है ब्रांड्स और ऐड का जिसके बदले कम्पनिया इन्हें बड़ी रकम अदा करती है |

10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के बारे में

आज हम बात करने वाले दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के बारे में जो दिखने में भी खुबसूरत है और cricket जगत में उनका नाम भी अच्छा खासा है और ये cricket महिला अनेक तरीको से पैसा कमाती है

10. सिसिलया जोसेफ

आयरलैंड टीम की पूर्व क्रिकेटर सिसिलया जोसेफ आयरलैंड के लिए 57 ODI और 43 टी20 मैच खेल चुकी है खेल के साथ ही वह अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रचलित है जिससे उनको ऐड और ब्रांड एंडोसमेंट में काफी मद्दत मिलती है और ये सारी कमाई को देकते हुए उनकी नेटवर्क लगभग 1.8 करोड़ है और दुनिया की 10 वी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर है |

9. डेनवे निकस

डेनवे निकस दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर है वो क्रिकेट के सभी प्रारूपो में दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधित्व करती है ये ODI क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली दक्षिण अफ्रीका कि महिला गेंदबाज है इसके अलावा भी वह दक्षिण अफ्रीका की सबसे खुबसूरत महिला क्रिकेटरों में मानी जाती है बेहतरीन खेल और खूबसूरती की वजह से काफी सारे ब्रांड के ऐड करते देखा है और इन ब्रांड से वह कही अच्छी रकम अर्जित करती है जिससे डेनवे की नेटवर्क 8 करोड़ की है |

8. सना मीर

पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर सना मीर ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है वो एक आल राउंडर थी जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देती थी सना को 2018 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए ICC रेंकिंग में भी पहला स्थान मिला था खेल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उनकी सालाना कमाई 30 लाख रूपए है ऐडवरटाइजमेंट को लेकर इनकी नेटवर्क 10 करोड़ की है |

इसे भी पड़े : t20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल 2024 | T20 वर्ल्ड कप 2024 सेड्युल, ग्रुप ,चैनल, तारीख ,फॉर्मेट जानिए

7. ईसा गुहा

ईसा गुहा भारतीय मूल की इस इंग्लिश क्रिकेटर को अब कॉमेंट्री करते देखते है लेकिन इंग्लैंड ले लिए खेलते ईसा गुहा ने काफी नाम कमाया है 2011 में ही रिटायर्मेंट लेने के बाद वो आज भी क्रिकेट से जुड़ी हुई है इनका नेटवर्क 11 करोड़ का है |

6. हॉली फ़र्लिंग

हॉली फ़र्लिंग बेहद खुबसूरत ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर है हालाकि क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड कुछ खास नही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो प्रारूपो में खेलती है इस लिए उनकी सालाना कमाई 40 lakh रुपय है और इनकी नेटवर्क 12 करोड़ की है |

5. सारा टेयलोर

सारा टेयलोर महिला क्रिकेट की बेहतरीन विकेट कीपर में से एक मात्र 19 साल की उम्र में ODI क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाली कम उम्र की खिलाड़ी थी इंग्लैंड क्रिकेट कि ये खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा अपनी खूबसूरती से काफी सारे फैंस को आकर्षित करती है इनकी खूबसूरती से इन्हें कई सारे ऐड भी मिलते है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इनकी सालाना कमाई 47 lakh रुपय है जिससे इनकी नेटवर्क 16 करोड़ रूपए है |

4. हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान अपनी जबरजस्त बल्लेबाजी और तेज स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है भारत के लिए 247 मैच खेल कर इस पंजाबी रानी ने 5 हजार से ज्यादा रन बनाये है और 70 विकेट भी हासिल किये है BCCI हरमनप्रीत कौर को देश की सेवा करने के लिए सालाना 50 lakh का भुगतान करती है इतना ही नही हरमनप्रीत कौर पंजाब में काउंसटेबल के पद में तैनाथ है ब्रैंड के ऐड और आईपीएल की कमाई को देखा जाये तो इनकी नेटवर्क 24 करोड़ की है |

3. स्मृति मंधना

स्मृति मंधना खुबसूरत सी मुस्कान वाली इस भारतीय टीम की खिलाड़ी को नेशनल क्रस भी कहा जाता है और कुछ लोग इन्हें महिला टीम कि विराट कोहली भी कहते है स्मृति मंधना ODI में दोहरा सतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी साल 2022 में उन्हें लगातार दूसरी बार ICC द्वारा वुमंस क्रिकेटर ऑफ था इयर चुना गया था इसी सारी खूबसूरती की वजह से स्म्रति को काफी सारे ऐड भी मिलते है जिससे काफी मोटी कमाई होती है सबसे चौकाने वाली बात तो ये है की इन्हें BCCI से उन्हें सालाना मात्र 50 lakh रुपस मिलते है लेकिन ऐड से उनकी नेटवर्क 32 करोड़ की है |

2. मिथाली राज

मिथाली राज इस सदी की सबसे सर्वसेस्ट बल्लेबाज में से एक है मिथाली राज दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेटर में दुसरे नंबर में से एक है क्रिकेट के कैरियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने क्रिकेट कैरियर का अंत किया था क्रिकेट कैरियर भी सबसे लम्बा क्रिकेट कैरियर है इनका कैरियर क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा है माना है और तो और कमाई के मामले में मिथाली किसी से कम नही है उनकी नेटवर्क 36.6 करोड़ रूपए की है .

1. एलेक्स पेरी

एलेक्स पेरी एक ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी है फुटबालर भी है ये एक बात है की एक ही खिलाड़ी ने दो जगह में अपना प्रतिनिधिव किया है एलेक्स पेरी दो जगह के खेलो में कम उम्र में डेब्यू करने वाली महिला है इनकी खुबसूरती के भी दीवाने है जिसकी वजह से ब्रेंड एम्बेसडर भी है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी 95 lakh रुपय भुगतान करती है साथ ही 104 करोड़ की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर महिला खिलाड़ी के साथ साथ पहले नंबर में भी आती है..

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment