CSK को हरा कर RCB ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और वही अब 4 टीमें प्लेऑफ के लिए पक्की भी हो चुकी है KKR ,RR ,SRH और अब RCB ये वो RCB है जो शुरुआत में ऐसा लगा की बहुत जल्द आईपीएल से बाहर हो जाएगी लेकिन लगातार 5 मुकाबले जीतने के बाद और 18 तारिक को CSK जैसी टीम को हरा कर 6 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है वही अब RCB ने प्लेऑफ में जगह बने है
लेकिन अब देखना ये होंगा की क्वालीफाई 1 कौन खेलेगा ,एलिमिनेटर कौन खेलेगा ये दोनों मुकाबले कहा होंगे और साथ ही फ़ाइनल मुकाबला कहा होंगा किस मैदान में होंगा ये पूरी की पूरी बाते आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है
क्वालीफाई 1 की बात करे :
तो क्वालीफ़ायर 1 जिसमे ऐसा समझ आ रहा है की ये मैच तो 21 मई को अहमदाबाद में होना है जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद इसमें जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सीधा फ़ाइनल में जाएगी जो 26 मई को होने वाला है |
इसे भी पड़े : ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वाड का किया ऐलान
एलिमिनेटर की बात करे :
इसके बाद एलिमिनेटर की बात करे तो वो 22 मई को ये भी अहमदाबाद में ही होना है राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बिच खेला जायेगा इसमें से जो भी टीम मुकाबला जीतेगी वो टीम क्वालीफाई 2 खेलेगी क्वालीफाई 1 की हारी हुई टीम के साथ जो 24 मई को होने वाला है चेन्नाई में ये मुकाबला होने वाला है
लेकिन अभी ये मुकाबले आप पक्के नही समझ सकते है क्योकि अभी इन टीमको के मुकाबले बाकि है पॉइंट टेबल में भी कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन आपको बताये तो KKR ,RR .SRH और RCB पक्की तो है
क्वालीफाई 2 की बात करे :
एलिमिनेटर से जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफाई 2 खेलेगी क्वालीफाई 1 की हारी हुई टीम के साथ प्लेऑफ में तो 4 टीमो ने अपनी जगह बना ही ली है KKR ,SRH ,RR और RCB अब देखना यही होंगा की कौन सी टीम क्वालीफाई 2 में उतरेगी साथ ही देखना ये भी दिलचस्प होने वाला है की इस बार आईपीएल 2024 सीजन 17 की ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करती है तो देखना ना भूले क्वालीफाई 1 ,क्वालीफाई 2 और एलिमिनेटर के साथ साथ फ़ाइनल मुकाबला जो की 26 मई को चैन्नाई में होने वाल है |
तो RCB ने एक बड़ा चमत्कार तो करते हुए प्लेऑफ में एंट्री तो कर ली है हालाकि वो तो एलिनिनेटर मुकाबला ही खेलेगी ये एलिमिनेटर मुकाबला जितने के बाद उनको क्वालीफाई 2 खेलना होंगा उसको जितने के बाद ही RCB फ़ाइनल में पहुचेगी तो कही न कही RCB की तो राह मुस्किल है RCB के लिए जैसे तैसे 6 मैच जीत RCB प्लेऑफ तक पहुच चुकी है तो अब देखना दिलचस्प होंगा की RCB इस बार ख़िताब उठाती है या फिर नही लेकिन KKR ,RR ,SRH और RCB साल 2024 आईपीएल सीजन 17 के प्लेऑफ में पहुच चुकी है और यही 4 टीम मुकाबले खेलने वाली है |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है