आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की फ़ाइनल रिटेंशन लिस्ट जो है वो अब जारी हो चुकी है और इस 5 बड़े फैसलों ने सभी को अब चौका भी दिया है तो इस आर्टिकल के माध्यम से उन 5 खिलाडियों के नाम आपको बताने वाला हू जो मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेन किये है
IPL 2025 को लेकर मुंबई इंडियंस की फ़ाइनल रिटेंशन लिस्ट आई
मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 खिलाडियों को रिटेन किया है अब इसमें सबसे बड़ा नाम जो निकल के आ रहा है वो mi की टीम से पहले रिटेन हुए है जिसमे जसप्रीत बुमराह का नाम पहले आ रहा है
इसे भी पड़े : राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को किया आईपीएल 2025 के लिए रिटेन
अब नंबर दो पर बात करे तो वो नाम है सूर्यकुमार यादव का इनको भी mi की टीम ने रिटेन किया है इनके बारे में भी बहुत सारी खबर आ रही थी की स्काई यह जायेगे वहा जायेगे लेकिन अब ये साफ हो गया है की स्काई कही नही जा रही है ये mi की टीम पर ही रहने वाले है
नंबर तीन की बात करे तो जो नाम निकल के आ रहा है वो है हार्दिक पंड्या का भी रिटेन किया है और इसके साथ साथ ये भी बता दिया है की हार्दिक पंड्या ही mi की टीम की तरफा से कप्तानी करते हुए दिखने वाले है
लेकिन अब बात करे नंबर चार की तो mi की टीम ने नंबर चार पर रोहित शर्मा को रिटेन किया है लेकिन देखी तो इनको लेकर भी बहुत सारी खंबर ये भी आई थी की रोहित इधर जाने वाले है उधर जाने वाले है लेकिन अब ये भी बात कन्फर्म हो चुकी है रोहित शर्मा mi की टीम से ही खेलने वाले है
लेकिन अब बात करे नंबर 5 की तो mi की टीम ने नंबर 5 पर तिलक वर्मा को रिटेन किया है ,तो अब ऐसे में देखे तो मुंबई की फ़ाइनल रिटेंशन लिस्ट यही है और इन 5 खिलाडियों को mi की टीम ने रिटेन किया है
जसप्रीत बुमराह | सूर्यकुमार यादव |
हार्दिक पंड्या | रोहित शर्मा |
तिलक वर्मा |
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है