टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की आर्मी हुई कुछ इस तरह तैयार, जिसमे 2 देशी तो 2 विदेशी होंगे

टीम इंडिया के कोच की अब सही मायने में टीम हो चुकी है पूरी, यानी की गौतम गंभीर की आर्मी अब तैयार है अब आप यही सोचेगे की टीम इंडिया का तो ऐलान हो चूका है सूर्यकुमार यादव को भी टीम इंडिया का टी20 कप्तान भी बना दिया गया है तो अब कौन सी टीम तैयार हुई है तो चलिए बताते है की गौतम गंभीर की जो स्पोटिंग स्टाफ की टीम पूरी तरह तैयार नही थी बहुत सारे नाम भी इस लिस्ट में आये थे आर विनय कुमार से लेकर लक्ष्मीपति बालाजी ,जहीर खान का भी नाम भी आ रहा था की इनको भी स्पोर्टिंग स्टाफ में डाला जा सकता है लेकिन ऐसा तो कुछ नही हुआ

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की आर्मी हुई कुछ इस तरह तैयार

गौतम गंभीर ने जो नाम दिए थे वो अब लगभग फ़ाइनल हो चुके है और अब तो टीम इंडिया पूरी तरह तैयार हो चुकी है या ये बोले की गौतम गंभीर की आर्मी हुई अब पूरी तरह से तैयार, तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते है की इस आर्मी ली लिस्ट में कौन कौन है

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की आर्मी हुई कुछ इस तरह तैयार, जिसमे 2 देशी 2 विदेशी होंगे

गौतम गंभीर की आर्मी हुई तैयार 4 चेहरे आये सामने कुछ इस तरह :

अभिषेक नायर (असिस्टेट कोच), रयान डेशकाटे (असिस्टेट कोच), टी दिलीप (फील्डिंग कोच) और मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच) वही खुद हैड कोच गौतम गंभीर (हैड कोच) होंगे तो अब चलिए एक एक करके इन सब पर नजर डालते है ..

इसे भी पड़े : श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन तो चौकाने वाली 5 खबर आई

अभिषेक नायर (असिस्टेट कोच)

अभिषेक नायर (असिस्टेट कोच) जो की KKR में भी असिस्टेंट कोच रहे है वही गौतम गंभीर के साथ भी काफी कम किया है अभिषेक नायर का भी नाम पहले भी सामने आ रहा था की असिस्टेट कोच वो बनेगे और अब तो ये मोहर भी लग चुकी है और अब इनका भी पूरी तरह से तय है असिस्टेंट कोच के पद में रहना

रयान डेशकोटे (असिस्टेट कोच)

रयान डेशकाटे (असिस्टेट कोच) ये भी KKR में ही रह चुके है और बहुत करीबी भी है गौतम गंभीर के तो ऐसे में इनको चुना गया है KKR की तरफ से ये फील्डिंग कोच भी रह चुके है साल 2024 में और यही वजह है की गौतम गंभीर भी इनको अपने साथ जोड़ना चाहते थे वही अब देखे तो यह पर बैटिंग कोच कोई नही है बलके असिस्टेंट कोच जो है वो दो रखे गए है

इसे भी पड़े : IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट आई तो इन 4 धुरंधरों ने अपनी जगह बनाई

टी दिलीप (फील्डिंग कोच)

टी दिलीप (फील्डिंग कोच) इनकी बात करे तो ये हालही में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच थे और वही देखे तो इनकी कोचिग में टीम इंडिया ने बहुत शानदार प्रदर्शन भी किया था वही आप सभी ने देखा भी होंगा वही 2024 के वर्ल्ड कप तक साथ रहे थे ,अक्सर पटेल का वो कैच मोहम्मद सिराज का जो कैच था उसके साथ साथ कैच ऑफ the मैच सूर्यकुमार यादव ने जो पकड़ा था तो अब टी दिलीप (फील्डिंग कोच) एक बार फिर से टीम इंडिया का बनाया जायेगा

मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच)

मोर्ने मोर्कल (बॉलिंग कोच) होंगे क्योकि LSG में गंभीर के साथ थे और KKR का भी हिस्सा रहे थे इसके अलावा देखे तो पाकिस्तान के भी बॉलिंग कोच रह चुके है और 2023 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के ही बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ही थे ,तो अब ये जो चार नाम आपको बताये है ये तो 99.99 % पूरी तरह से तय हो चुके है श्रीलंका से भी इस पूरी टीम का आगाज होना है और 2027 तक ये सभी गौतम गंभीर के साथ ही जुड़े रहने वाले है तो अब जो है गौतम गंभीर की आर्मी हो चुकी है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment