GT vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi, 37th Match, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team
GT vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi
GT vs PBKS के बीच यह मैच 21 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 37 वा मैच होगा, यह मैच श्याम 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
GT vs PBKS मैच की जानकारी
मैच | गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स |
दिनांक | 21 अप्रैल 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम |
(GT vs PBKS) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों के शुरुआती फेस में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है. लेकिन दूसरी पारी में ओस आती है, जिससे बॉलिंग करने में दिक्कत पैदा होती है जब पहले मैच में पंजाब ने इस मैदान पर 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का मौका दिया किन्तु वही दिल्ली कैपिटल्स इस का पीछा नही कर पाई तो शिकस्त का सामना करना पड़ा . लेकिन फिर वही हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ अगले दोनों मैचों में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था इस मैदान में बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा रहता है
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
मुल्लांपुर में 21 अप्रैल यानी रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. हालांकि जैसे-जैसे शाम ढलेगी आसमान साफ होता जाएगा. यहां दिन का तापमान 25°C से 29°C के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, एक्यूवेदर के मुताबिक, हवा में नमी का स्तर शाम से रात 11 बजे के बीच 30 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी तक हो जाएगा
GT की संभावित playing 11
शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद ,स्पेंसर जॉनसन, मोहम्मद शमी, कार्तिक त्यागी ,उमेश यादव
PBKS की संभावित playing 11
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइड, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
GT vs PBKS दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में शुभमन गिल ने 44 बाल में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाये
MATTHEW WADE पिछले मैच में नहीं चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको बोलिंग से रन जरुर देगा
SAI SUDHARSAN फ़िलहाल सभी मैच में 35 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रहे है लेकिन पिछली मैच में 35 रन ही बना पाए थे
राहुल तेवटिया सबसे बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा राशिद खान को भी ले सकते है
पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में 24 बाल में 29 रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
सैम करन कप्तान और लिविंगस्टन बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, विदवथ कवरप्पा, नाथन एलिस ये बेस्ट है इन्हें ले सकते है
GT vs PBKS dream11 में टॉप खिलाडी
GT टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : शुबमन गिल , रिद्धिमान साहा , साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर
- बॉलर : राशिद खान, नूर अहमद , मोहम्मद शमी, कार्तिक त्यागी ,उमेश यादव
PBKS टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : सैम कुरेन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर
- बॉलर : कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, विदवथ कवरप्पा, नाथन एलिस
महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर
महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में अब तक 03 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 2 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान अब तक भी मैच ऐसा नहीं हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकला हो।
1st Inning में औसतन स्कोर – इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 167 है।
कुल मैच 03
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 01
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 02
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता 02
टॉस हारने वाली टीम ने जीता 01
हाईएस्ट टीम टोटल 182
लोएस्ट टीम टोटल 147
पहली पारी का औसत स्कोर 167
GT vs PBKS dream11 Team
GT vs PBKS dream11 Team
GT vs PBKS संभावित विजेता
GT इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भा
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है