IPL Auction के बाद खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है, सैलरी पर कितना कटता है टैक्स, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

By BhumendraBisen

Published on:

IPL Auction के बाद खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है, सैलरी पर कितना कटता है टैक्स, यहाँ जानिए पूरी जानकारी
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल क्रिकेट की सुपर हीट लीग है एक ऐसी लीग है जहा पर हिंदुस्तान के बड़े से बड़े क्रिकेटर खेलते है और साथ ही विदेशो के भी बड़े से बड़े नाम इस लीग की सोभा बडाते है और ये ऐसी लीग है जहा पर सभी बड़े प्लेयर्स को अपना दम दिखाने का अनुभव मिलता है लेकिन साथ ही इन खिलाडियों के ऊपर होती है कई करोडो की भी बारिस होती है

वही अब सभी के मान में ये सवाल रहता है की भाई कोई खिलाड़ी 10 करोड़ का बिकता है या 15 ,20 ,25 करोड़ तक भी बिकता है तो चलिए अब वो तो बिक गया लेकिन वास्तव में उन खिलाडियों को पैसे कितने मिलते है और कितना टैक्स इनकी इस सैलरी से काटा जाता है

IPL Auction के बाद खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है, सैलरी पर कितना कटता है टैक्स, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से सभी सवालों और सभी बातो को हम बता देंगे तो आखिर कर कितना पैसा है जो खिलाडियों के जेब में आता है तो चलिए अब इसको लेकर क्या है पूरा मामला जानते है

इसे भी पड़े : RCB की रिटेंशन लिस्ट आई इन 6 ने फाइनल में जगह बनाई, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

IPL Auction के बाद खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है, सैलरी पर कितना कटता है टैक्स

आईपीएल ऑक्सन में पैसों की जमकर बारिश होती है ये हम सब को पता है 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था और तब से लेकर अभी तक आईपीएल से सभी क्रिकेटर्स ने जम कर पैसा भी कमाया है

कुछ खिलाडियों को मोटी रकम भी मिलती है ,देखिये अब ऐसे में कुछ खिलाड़ी 15-20 खिलाड़ी होते है जिनको अच्छी मोटी रकम देखने को मिलती है

इसे भी पड़े : IPL 2025: Draft में बीके 5 विकेट कीपर, तो वही ईशान किशन RCB में हुए ड्राफ्ट

वही आगे बात करे तो आईपीएल 2024 में मिचल स्टाक को मिले थे 24 करोड़ 25 लाख ये ऑस्ट्रेलिया के बाय हाथ के तेज गेंदबाज स्टाक को आईपीएल 2024 में मिले 24.25 रुपय

आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी इससे पहले साल 2007 में इतनी बड़ी बोली लगी थी और तब से लेकर अब तक की ये सबसे बड़ी बोली लगी थी

और आपको बताऊ तो KKR ने पैसा पानी की तरह बहा दिया था स्टाक को खरीदने के लिए पैसे को पानी की तरह बहा दिया था और पानी जैसे बहाये पैसे भी KKR के लिए कम आये थे उन्होंने ख़िताब में भी कब्जा किया था

टैक्स के बाद उनको कितना पैसा मिला अब ये सबसे बड़ा सवाल तो यही है की टैक्स के बाद पैसा मिला कितना अब यह पर मिचल स्टाक की बात करे या विराट कोहली या तो रोहित शर्मा या कोई भी खिलाड़ी की बात करे तो कितना पैसा मिलता है

आईपीएल सैलरी पर कितना टैक्स लगता है ? ये एक बहुत बड़ी बात है क्योकि हर खिलाड़ी पर अलग अलग टैक्स लगता है किसी में 5% ,10% या तो किसी में 15% भी लगता है कही तक तो 30% भी लग जाता है

कुल सैलरी पर 10% TDS कटता है जी हां बिलकुल सही सुना है जो पूरी सैलरी होती है उसका 10% ही देना होता है ,तो अब ये 10% कितना तो देखिये 20 करोड़ की सैलरी में 2 करोड़ का टैक्स कटता है

तो अब ये पैसे उनको मिलते कैसे है क्या होता है आधे आधे पैसे मिलते है की कैसे मिलते है तो इसका भी जवाब है की कुछ फ्रेंचाइजी अक्सन के बाद ही पुरे पैसे दे देती है

और वही कुछ फ्रेंचाइजी तो शुरुआत में आधे पैसे देती है और बाकि बचे पैसे वो आधे सीजन में देती है तो मतलब ये है की हर खिलाडियों को पैसा मिलता है किसी का पैसा डूबता नही है

खिलाडियों को पैसा दिलवाना BCCI की जिम्मेदारी भी होती है क्योकि जितने भी जगह से प्लेयर्स खेलने के लिए आते है उनकी जिम्मेदारी BCCI की होती है |

इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर 8 अपडेट: GT के नए कोच और कप्तान हुए घोषित

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment