टीम इंडिया ने ICC रैंकिंग में मचाई धूम जी हाँ तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने तोड़ा रिकॉर्ड और रच दिया इतिहास

ICC की नई रैंकिंग आई संजू तिलक और साथ ही साथ हार्दिक ने तबाही मचाई सबसे बड़ी छलांग लगाई जी हां आमतौर पर रैंकिंग जब भी आती है तो इतनी लंबी छलांग कोई नहीं लगा पाता जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगाई है 

टीम इंडिया ने ICC रैंकिंग में मचाई धूम

इतनी लंबी छलांग कोई नहीं लगा पाता जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगाई है क्योंकि लगातार जो हमने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया हमारे खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने लगातार शतक लगाए, जिससे टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है।

तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास:

69 रैंकिंग पायदान का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है। बीते तीन सालों में यह पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने सूर्या को हराते हुए उनसे भी ऊंची रैंकिंग हासिल की है।

लगातार दो मैचों में दो शतक ठोकते हुए तिलक वर्मा ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि सूर्या से आगे बढ़ते हुए अपनी नई पहचान बनाई है। लंबे समय से सूर्या के ऊपर जाने वाला कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं था, लेकिन तिलक ने यह उपलब्धि हासिल की।

तिलक वर्मा ने 69 पायदान की छलांग लगाते हुए इंटरनेशनल टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनके 806 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि नंबर एक पर Travis Head (855 पॉइंट्स) और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (828 पॉइंट्स) हैं।

सूर्यकुमार यादव 788 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, क्योंकि उनकी पिछली सीरीज खास नहीं रही। वहीं, Yashasvi Jaiswal एक पायदान फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके 706 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

अगर आपको official website जाकर ranking करना है तो यहाँ क्लीक करें click here

टीम इंडिया ने ICC रैंकिंग में मचाई धूम जी हाँ तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने तोड़ा रिकॉर्ड और रच दिया इतिहास

संजू सैमसन की रैंकिंग में 17 पायदान का सुधार

वहीं संजू सैमसन को भी लगातार दो शतक लगाने से 17 पायदान का फायदा हुआ है और संजू सैमसन अब 39 वें नंबर से 22वें नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने एक नया इतिहास इस रैंकिंग में रच दिया है वहीं अगर बॉलिंग रैंकिंग की बात की जाए  तो अर्शदीप सिंह को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वो नंबर 12 से टॉप 10 में एंट्री कर चुके हैं अर्शदीप सिंह नंबर नौ पर आ गए हैं 

इसके अलावा इंडिया का एक और बॉलर टॉप 10 में मौजूद है नाम है रवि बिश्नोई , रवि बिश्नोई आठवें नंबर पर है और अर्शदीप नौवें नंबर पर है यानी कि टी20 की टॉप 10 रैंकिंग में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी हैं इसके अलावा अक्षर पटेल को भी 10 पायदान का फायदा हुआ है और वह 23वें नंबर से नंबर 13 पर आ गए हैं टॉप 10 के और नजदीक अक्षर पटेल आ गए हैं

नए नंबर वन टी-20 ऑलराउंडर बन गए हैं हार्दिक पांड्या 

244 रेटिंग पॉइंट के साथ हार्दिक पांड्या नंबर वन टी-20 ऑलराउंडर बन गए हैं उन्होंने नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी को पछाड़ा है एरी नंबर दो पर खिसक गए हैं और हार्दिक पांड्या 244 सेटिंग पॉइंट के साथ नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं 

पहले हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब वह नंबर वन टी-20 ऑलराउंडर बन गए हैं। और इस वजह से हार्दिक नंबर वन पर आ गए हैं t-20 में लगातार टीम इंडिया नंबर वन है ही तो ये बहुत अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment