ICC T20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए क्या करना होंगा यहा जानिए

ICC T20 वुनेश वर्ल्ड कप जारी है और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में ग्रुप a से जगह बना ली है लेकिन अब टीम इंडिया पाकिस्तान के बरोसे पर है क्योकि पाकिस्तान की हार और जीत से ही ये पता लगाया जा सकता है की क्या टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में खेलने वाली है की नही इस टूर्नामेंट में 2 ग्रुप बाटे गये है और इस दो ग्रुप से दो टॉप की टीम होंगी जो आगे जाने वाली है ये दोनों ही टीम के बिच सेमी फ़ाइनल मैच होंगे उसके बाद फ़ाइनल मुकाबला होने वाल है

लेकिन अब इसमें देखे तो टीम इंडिया को एक हार भारी पड़ी है और अब टीम इंडिया पाकिस्तान के सहारे पर है दरअसल अब जो समीकरण है वो बिलकुल साफ है और इस समीकरण में ही टीम इंडिया की हार और जीत का तय होने वाला है अब ये पॉइंट टेबल क्या है उसको देखते है

इसे भी पड़े : 5-5 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान कौन है अब इस नई टीम इंडिया का कप्तान यह जानिए

ICC WOMENS T20 WORLD CUP 2024

ICC T20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए क्या करना होंगा
ग्रुप a MAT WON LOST PTS NRR
ऑस्ट्रेलिया 04 04 00 08 +2.223
इंडिया 04 02 02 04 +0.322
न्यूजीलैंड 03 02 01 04 +0.282
पाकिस्तान 03 01 02 02 -0.488
श्रीलंका 04 00 04 00 -2.173

तो अब ऐसे में देखा जाये तो टीम न्यूजीलैंड ये मैच हो जीतती है तो 6 अंक के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुच जा सकती है लेकिन वही बात करे तो पाकिस्तान ने कुछ कर दिखया तो वो सिर्फ मैच जितना होंगा क्योकि उनका रन रेट बेहतर नही होने वाला है क्योकि पाकिस्तान इस मैच को एक बाल से जीते या फिर एक रन से एक विकेट से जीते तो भी पाकिस्तान को कोई फायदा नही होने वाला है लेकिन टीम इंडिया को यह पर फायदा मिल सकता है

तो आज पूरा हिंदुस्तान यही दुवा करने वाला है की किसी भी तरह से पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत जाए क्योकि अब टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बरोसे पर है किसी भी तरह से पाकिस्तान न्यूजीलैंड की टीम को हरा दे जैसे ही टीम न्यूजीलैंड को हरती है तो टीम इंडिया सेमी फ़ाइनल में पहुच जाने वाली है लेकिन अब न्यूजीलैंड इस मैच को जीतता है तो टीम इंडिया का सफ़र भी यही पर ख़त्म और पाकिस्तान का भी सफ़र ख़त्म होने वाला है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment