India vs Japan U19 Asia Cup 2024 : टीम India ने जापान को हराकर रचा इतिहास, कप्तान के शतक से मैच में मचा धमाल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

India vs Japan U19 Asia Cup 2024: एशिया कप में टीम इंडिया ने जापान को हराया, कप्तान ने शतक बनाकर तहलका मचाया, विरोधी टीमों पर दबदबा बनाया। जी हां, अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 211 रनों से शानदार जीत हासिल की है और टीम इंडिया के इस मुकाबले में कप्तान के शतक ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने एक बड़ी रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है।

टीम इंडिया की धमाकेदार कमबैक

दरअसल इसे टीम इंडिया का अंडर-19 एशिया कप में एक मजबूत कमबैक भी कह सकते हैं, क्योंकि लीग राउंड के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की और जापान के खिलाफ शानदार 211 रनों से जीत दर्ज कर ली।

India vs Japan U19 Asia Cup 2024 : टीम India ने जापान को हराकर रचा इतिहास, कप्तान के शतक से मैच में मचा धमाल

टीम इंडिया का शानदार स्कोर कार्ड

टीम इंडिया की जीत में कप्तान मोहम्मद अमान ने बेहतरीन शतक बनाकर अहम रोल निभाया। शारजा में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जापान की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद आठ विकेट के नुकसान पर महज 128 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजरनगेंदस्ट्राइक रेट
आयुष महात्रे5429186.2
केपी कार्तिकेय5749116.3
हार्दिक राज2512208.3
वैभव सूर्यवंशी2323100.0

भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी

जापान की ओर से टॉप स्कोरर ह्यूगो केली रहे जिन्होंने 111 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो चेतन शर्मा ने 14 रन देकर दो विकेट, हार्दिक राज ने 9 रन पर दो और केपी कार्तिकेय ने 21 रन पर दो विकेट लेकर जापान के बल्लेबाजों को संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया।

कप्तान मोहम्मद अमान इस मैच में शानदार शतक के बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment