T20 वर्ल्ड कप इंडिया जीता लेकिन मालामाल होते नजर आये ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इसकी वजह जान दुनिया हुई हैरान

वर्ल्ड कप तो भारत जीता वर्ल्ड कप में भारत ने किया कमाल लेकिन ऑस्ट्रेलिया खामखा हो गए मालामाल जी हां टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता लेकिन फायदा तो ऑस्ट्रेलिया को हो रहा है वही बात करे तो पैसा टीम इंडिया को मिलना चाहिए मालामाल टीम इंडिया को होना चाहिए जो की हो भी रही है लेकिन अब इसमें ऑस्ट्रेलिया का का क्या काम वो तो हार चुकी है उसके बाद भी वो मालामाल हो रही है तो अब इसके पीछे की वजह क्या है ये मै आपको बताता हू

किस तरह आखिर मालामाल ऑस्ट्रेलिया तो देखिये

दरसल जो भारतीय क्रिकेट टीम है वो ऐसी टीम है जो दुनिया के किसी भी कोने में खेले वह पर भारतीय फैंस पहुच जाते है टीम इंडिया की ऐसी फैंस फालोइंग से विदेश के भी क्रिकेट बोर्ड को जबरदस्त फायदा होता है अब वही हालही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने ये कन्फर्म किया है साल के अंत में होने वाली बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत से उनको बहुत फायदा हुआ है बोर्ड का भी कहना है की पिछले बार की तुलना में इस बार उनकी टिकिट 6 गुना ज्यादा बिकी है

ANI 20231118170 0 1700362750501 1700362775138

इसे भी पड़े : वर्ल्ड चैम्पियन Team India की घर वापसी पर एयरपोर्ट से होटल तक का सफ़र, जानिए टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

तो अब ये जितनी भी टिकिट हुई है उससे अब ये भारतीय फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेगे अब इससे ऑस्ट्रेलिया बहुत मालामाल भी होने वाली है वह जायेगे टिकिट लेना रहना खाना पीना ,घूमना जिससे वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मालामाल भी हो जायेगे ,दरसल 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जनि है जो की ये ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जानी है अभी तक ये दोनों ही देशो की ये सीरीज 4-4 मैचो की हुई जाती थी लेकिन अब 33 सालों में पहली बार 5-5 मैचो की ये सीरीज होने वाली है

ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक बयान में क्या कहा :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच कड़ी प्रतिद्वन्धिताके कारण भारत में प्रसंस्को द्वारा ख़रीदे गए टिकटों की संख्या में पिछले सीजन की तुलना में रिकार्ड तोड़ 6 गुना वर्धि हुई है वही बाक्सिंग दे टेस्ट जो 26 से 30 दिसम्बर को खेला जाता है में भारतीय खरीदारों के लिए टिकिट बिक्री 2018 से 2019 की तुलना में 10 गुना वृधि देखि गई है

यानी की अब एक तो टीम इंडिया ने जो वर्ल्ड कप जीता है उसका भी फायदा हुआ है टीम इंडिया के प्रति उनके फैंस का जो विश्वास था उसको एक बार फिर से जोड़ा है और अब तो इस टीम इंडिया के जो विदेशी फैंस है वो एक बार फिर से टीम इंडिया को देखना चाहते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment