दोस्तों IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है और ऐसे में सभी IPL फैंस के मन में यह विचार चल रहा है कि आल 2025 का मेगा ऑक्शन आखिर इंडिया में कौन से टीवी चैनल पे दिखाया जाएगा, मोबाइल में कौन से एप्लीकेशन पे लाइव दिखाया जाएगा और उससे भी इंपॉर्टेंट कि ऑक्शन आखिर कितने बजे स्टार्ट होगा।
IPL 2025 MEGA AUCTION: TIME और DATE
तो फ्रेंड्स सबसे पहले हम आपको बता दें कि यदि आप लोग IPL के मेगा ऑप्शन को अपने मोबाइल में बिल्कुल आसानी से लाइव देखना चाहते हैं तो हमें इस बार के मेगा ऑक्शन में टोटल 574 प्लेयर हैं। तो इस वजह से ऑप्शन सिर्फ एक दिन में खत्म नहीं होगा बल्कि ऑक्शन 25 नवंबर को भी होगा। तो कुल मिलाकर के दो दिन यानी कि 24 और 25 नवंबर को आप लोगों को मेगा ऑप्शन देखने को मिलेगा।
तो अब बात करते हैं मेगा ऑक्शन के टाइमिंग के बारे में यानी कि भारतीय समय अनुसार मेगा ऑक्शन कितने बजे शुरू हो जाएगा। तो मेगा ऑक्शन 3 बजे दोपहर स्टार्ट हो जाएगा यानी कि 24 नवंबर को 3 बजे से का ऑक्शन स्टार्ट हो जाएगा। 3:00 बजे से इतना लेट इसलिए स्टार्ट होगा क्योंकि सेम टाइम पे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच चल रहा होगा और उसका ब्रॉडकास्टिंग राइट स्टार स्पोर्ट्स के पास है और स्टार स्पोर्ट्स को ही दिखाना है ऑक्शन को लाइव। तो इस वजहइस वजह से ऑक्शन का लाइव Telecast आपको दोपहर 3:00 बजे से देखने को मिलेगा
IPL 2025 Mega Auction Live: किस चैनल और ऐप पर देखें
तो अब बात करते हैं ऑक्शन के लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में। तो टीवी में ऑक्शन का सीधा लाइव Boardcasted किया जाएगा स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पे, यानी कि स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पे आप लोग i 2025 के मेगा ऑक्शन का सीधा लाइव प्रसारण बिल्कुल आसानी के साथ देख पाएंगे। और मोबाइल फोन एप्लीकेशन के बारे में बात करें तो इसके ऊपर भी अपडेट आ चुका है, जहां पे Jio220b एप पर आप ऑक्शन को लाइव देख पाएंगे। तो कुल मिलाकर आपको Jio220b पर जाना है और वहां पे सर्च करना है Jio220b, तो फटाफट से लाइव ऑक्शन का आनंद लें।
तो कुल मिलाकर, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण आप लोग Star Sports चैनल पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो JioCinema एप्लिकेशन पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगा। बस JioCinema पर जाएं और ऑक्शन को सर्च करें।
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है