आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस तारीख को होगा शुरु, क्या है फार्मेट, रूल्स, रिटेंशन, पर्स बैलेंस यहाँ जानिए

जैसा की आप सभी को पता है की आईपीएल 2024 के समाप्ति के बाद 2025 आईपीएल के लिए तैयारिया भी शुरू हो चुकी है वही इससे जुड़े 10 टीमो के ऑनर ने इसको लेकर तैयारिया भी शुरू कर दी थी वही BCCI ने भी अधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया था की आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन भी होने वाला है वही आज की तारीख में हम आईपीएल 2025 को लेकर 6 से 7 बड़ी बाते लेकर आये है तो चलिए जानते है क्या है वो अपडेट कुछ इस तरह है |

तो अब सबसे पहले बड़ी खबर ये है की BCCI ने मीटिंग कर अब आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा फैसला किया है और बताया है की अब इस आईपीएल 2025 को देखने का फैसला पूरी तरह से बदल जायेगा

आईपीएल 2025 को लेकर कुछ नए अपडेट :

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस तारीख को होगा शुरु, क्या फार्मेट, रूल्स, रिटेंशन, पर्स बैलेंस यहाँ जानिए

1. आईपीएल 2025 का फ़ॉर्मेट

पहला सबसे बड़ा अपडेट यही निकल के आ रहा की आईपीएल 2025 का फ़ॉर्मेट को लेकर अब BCCI ने अपने आधिकारिक रूप से ये कन्फर्म कर दिया है इससे अब पूरी तरह से बदल दिया गया है तो वही इस आईपीएल में कुल 84 मैच देखने को मिलने वाले है 10 मैच यहाँ पर बड़ा दिए है और हर टीम को दो एक्स्ट्रा मैच खेलने होंगे पहले सभी टीमें 14-14 मैच खेलती थी अब इस बार सभी टीमो को 16-16 मैच खेलने होंगे |

इसे भी पड़े : वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया पर 1000 करोड़ की बारिश ब्रैंड वैल्यू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड जानिए पूरी खबर

2. आईपीएल 2025 रिटेंशन

दूसरा बड़ा अपडेट यही निकल के आ रहा है की आईपीएल 2025 के रिटेंशन के नियम को लेकर जैसा की आप सभी को पता ही है की आईपीएल 2025 से जस्ट पहले ही हमें मेगा ऑक्शन में सभी टीमो के स्क्वाड पूरी तरह से बदलते हुए नजर आने वाले है तो अब ऐसे में रिटेंशन कार्ड में एक बहुत ही बड़ा रोल अदा होने वाला है तो अब हमें यहाँ पर 3 बाय 1 का सीधा सीधा नियम देखने को मिलने वाला है 3 को रिटेन करे वही 1 को आप RTM कार्ड से लेना होंगा |

इसे भी पड़े : भारत का श्रीलंका दौरा हुआ घोषित BCCI के द्वारा जारी किया गया कार्यक्रम

3. इम्पैक्ट प्लेयर rule

तीसरी अपडेट के बारे में हम बात करते है तो यह पर हमें इम्पैक्ट प्लेयर का रुल देखने को मिल रहा है और जब से इस रुल को लाया गया है तब से लेकर हर टीम में आल राउंडर प्लेयर की वैल्यू पूरी तरह से कम हो चुकी है कई कई टीमो में तो इस रुल को लेकर बहुत बवाल भी हो रहे थे तो कही कही इस रुल को सही भी बताया जा रहा था

तो अब ऐसे में सभी का कहना यही था की इस बार आईपीएल 2025 में हमें इस इम्पैक्ट प्लेयर का रुल देखने को नही मिलेगा वही अब BCCI ने इसको लेकर कहा है की इस बार 2025 आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रुल होने वाला है |

4. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस तारीख को होगा शुरु

सबसे बड़ी अपडेट पर नजर डाले तो ये अपडेट कुछ इस तरह है ऑक्शन डेट जी हां सभी का यही कहना था की कब होंगी ये नीलामी कहा पर होंगी निलामी कितने दिनों तक ये नीलामी चलने वही है तो इसको लेकर पूरी बात सामने आ चुकी है इस को लेकर खुद BCCI ने ये बताया है की 2nd विक या तो 4th विक दिसम्बर 2024 को हमें ये आईपीएल 2025 को हमें मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाले है ये भी जानकारी ई है की बेंगलूर में हमें ये मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है और साथ ही साथ इसको लेकर ये भी बताया जा रहा है की इसमें एक रुल book भी जारी की जाएगी |

5. PURSE BALANCE

पर्स बैलेंस की बात करे तो ये भी एक बड़ी अपडेट होने वाली है क्योकि जिस तरह आप सभी को पता है की हर एक टीम के पास 100 करोड़ का पार्ष बैलेंस होता है लेकिन अब यही पर BCCI ने एक नया प्लान बनाया है इस पर्स बैलेंस को इंकिज करने का वही ये भी बताया जा रहा है की यह पर हर एक टीम को 115 से 120 करोड़ का यह पर पर्ष रखना होंगा |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment