KKR vs RR ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 70th मैच, प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

KKR vs RR ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 70th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

KKR vs RR Dream11 Prediction in Hindi

KKR vs RR के बीच यह मैच 19 मई को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम,गुवाहाटी में खेला जायेगा यह आईपीएल का 70 वा मैच होगा, यह मैच रात के 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है

KKR vs RR मैच की जानकारी

मैच कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स
दिनांक 19 मई 2024
समय 7:30 PM (IST)
स्टेडियम बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम,गुवाहाटी

(KKR vs RR) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम इस मैदान की पिच काफी धीमी मानी जाती है जो कुछ गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद नही मिलती है। इस पिच में अच्छे तेज बल्लेबाजो को ज्यादा मद्दत मिलती है जो बल्लेबाज रुककर खेलता है या स्पिन को अच्छा खेलता है पहले बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां एक बड़ा स्कोर कर सकता है जो की काफी बड़ी बात है इसके बाद 2nd इनिंग की बात करे तो रन का पीछा करने दूसरी टीम इस बहुत कम रनों से मैच को हार जाती है कुछ कुछ टीम को ही देखा है हमने जो इस रन का पीछा कर मुकाबला जीती है

इस मैच में मौसम कैसा रहेगा

गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम वहीं 19 मई को अधिकतम तापमान दिल्ली में 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसा भी माना जा रहा है बारिश की सम्भावना भी जताई जा रही है |

KKR की संभावित playing 11

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती |

RR की संभावित playing 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे |

KKR vs RR दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड

पिछले मैच में RIYAN PRAG ने 35 बाल में 134.29 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाये

Shubham dubey पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा

yashasvi jaiswal फ़िलहाल पिछले मैच में 30 से 50 के बीच रन बनाये थे तो इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है

jos Buttler से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा dhruv jurel को भी ले सकते है

वही अब KKR की बात करे तो Venkatesh Iyer में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है

narine और sait बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले

बोलिंग में मिट्चेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और हर्षित राना, काफी अच्छे है |

KKR vs RR dream11 में टॉप खिलाडी

KKR टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, फिलिप साल्ट, श्रेयस अय्यर
  • बॉलर : मिट्चेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राना

RR टॉप खिलाडी

  • बैट्समेन : संजू सेमसन, यशस्वी जैसवाल, रियान पराग, जोश बटलर
  • बॉलर : ट्रेंट बौल्ट, कुलदीप सेन ,युज्वेंद्र चहल , आवेश खान

गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर

आईपीएल के इतिहास में गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर में कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 2 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 00 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं

1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 198 रन है |

2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 167 रन है।

कुल मैच 02
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 02
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 00

KKR vs RR dream11 Team

KKR vs RR ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 70th मैच, प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

KKR vs RR dream11 Team

KKR vs RR ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 70th मैच, प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम

KKR vs RR संभावित विजेता

KKR इस मैच को जीत सकता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment