आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन सफलतापूर्वक खत्म हो चुका है। मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों में काफी अदल बदल हुआ है। पुराने खिलाड़ियों ने अपनी टीम में काफी सारे बदलाव किए हैं। इसी करी में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम शामिल है। आपको बता दूं कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए केएल राहुल पिछले सीजन में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार वह lSG की तरफ से आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वही इस बात का संभावना है, कि वह दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान भी हो सकते हैं। ऐसे में नई टीम के जाने के बाद इस खिलाड़ी ने लखनऊ के लिए अपना आखिरी संदेश लिखा है और साथ ही अपने फैंस और कोच के लिए भी इमोशनल पोस्ट लिखा है।
KL राहुल ने फैंस और कोच के लिए लिखा संदेश
फाइनली केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा नहीं रहे उन्होंने दिल्ली कैपिटल का हाथ थाम लिया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच केएल राहुल के रिश्ते खराब हो चुके थे और इसी वजह से राहुल ने नीलामी में आने का फैसला किया था। ऐसे में अब उन्हें दिल्ली कैपिटल ने 14 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
लेकिन LSG के साथ केएल राहुल के काफी शानदार रिश्ते बन चुके थे। इस वजह से उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ने पर अपना आखिरी संदेश लिखा है। राहुल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “मैं अपने कोच और टीम के साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया है। मैं प्रशंसकों को भी बहुत आभारी हूं जिन्होंने लखनऊ के साथ इस यात्रा में मुझे कभी ना भूलने वाले पल दिए हैं। विश्वास ऊर्जा और कुछ-कुछ बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद! अब आगे नहीं शुरुआत है।
Grateful to the coaches, teammates and the fans who made this journey with LSG unforgettable. Thank you for the trust, memories, energy and unwavering support. Here’s to new beginnings! ✌️ pic.twitter.com/Vz5XFeDjwV
— K L Rahul (@klrahul) November 27, 2024
आपको बता दूं कि यह बात पहले ही तय हो गई थी कि लखनऊ का साथ केएल राहुल साल 2024 में ही छोड़ने वाले हैं। इस सीजन के दौरान संजीव ने राहुल को मैच के हार के बाद फटकार लगाई थी और इसी के बाद से दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए और राहुल ने ऑक्शन में जाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें:
मै 3 सालो से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है