T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग आई टीम इंडिया के लिए 4-4 खुशखबरी लाई जी हां अब खर जगह T20 के टुर्नामेंट शुरू हो चुके है इंटरनेशनल मैच भी शुरू हो चुके है और वजह से ही ICC ने रैंकिंग भी अभी अभी अपडेट की है और ये जो नई रैंकिंग आई है उसमे टीम इंडिया के लिए 4-4 अच्छी खबर भी है और वही अब 2-3 दिन में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है तो सभी की नजर इस T20 वर्ल्ड कप पर है
पहली खुशखबर (टीम रैंकिंग)
सबसे पहली खुशखबर तो ये है की टीम इंडिया नंबर one T20 टीम है टीम इंडिया ने तो इतिहास रच दिया है और लगातार टीम इंडिया T20 की नंबर one टीम बनी हुई है टीम इंडिया की रेटिंग पॉइंट 264 है और इंडिया नंबर one में है तो वही नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलिया है जिसकी रेटिंग पॉइंट 257 है ,नंबर 3 पर इंग्लैंड है जिसकी रेटिंग पॉइंट 252 है , नंबर चार में साऊथ अफ्रिका है जिसकी रेटिंग पॉइंट 250 है , नंबर 5 में न्यूजीलैंड है जिसकी रेटिंग पॉइंट 250 है
नंबर 6 में वेस्ट इंडीज है जिसकी रेटिंग पॉइंट 249 है , नंबर 7 में पाकिस्तान है जिसकी रेटिंग पॉइंट 246 है , नंबर 8 में श्रीलंका है जिसकी रेटिंग पॉइंट 232 है , नंबर 9 में बांग्लादेश है जिसकी रेटिंग पॉइंट 230 है , नंबर 10 में अफगानिस्तान है जिसकी रेटिंग पॉइंट 217 है .
इसे भी पड़े : T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
दूसरी खुशखबर (बैटिंग रैंकिंग)
वही अब दूसरी खुशखबर टीम इंडिया का ही सुर्यकुमार यादव लगातार T20 का ही सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज बना हुआ है जो रैंकिग आई है उसमे 861 रैटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर एक में है
तीसरी खुशखबर (बैटिंग रैंकिंग)
इसके अलावा तीसरी खुशखबर भी ये है की टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाग यशस्वी जायसवाल वो भी टॉप 10 में बरकरार है वही यशस्वी जायसवाल टॉप 6 में है जिनकी रेटिंग 714 के साथ वो भी नंबर 6 में है टीम इंडिया के दो बड़े बल्लेबाज इसमें शामिल है
चौथी खुशखबर (बोलिंग रैंकिंग)
इसके अलावा जो चौथी खुशखबर है वो बोलिंग रैंकिंग को लेकर है वो ये है की टीम इंडिया के अक्षर पटेल नंबर तीन में आ चुके है इससे पहले वो नंबर चार में थे लेकिन अब वो सीधा नंबर 3 में है 660 रेटिंग के साथ है
एक और अच्छी खबर ये भी है की रवि बिश्नोई भी इस लिस्ट में नंबर 5 में है 659 रेटिंग के साथ लेकिन ये बात भी है की ये T20 वर्ल्ड कप नही खेलेगे इनको टीम में शामिल नही किया गया है
तो अब टीम इंडिया के लिए भी ये अच्छी बात है की टॉप 10 बैटिंग में दो बल्लेबाज है वही टॉप 10 गेंदबाजी में भी दो बल्लेबाज है और हम नंबर one इंटरनेशनल टीम भी है तो आप इसे 5 नई खुशखबरी भी मान के चलिए तो ये थी रैंकिंग को लेकर आप सभी को दी गई एक छोटी सी जानकारी मै उम्मीद करता हू की आप सभी को अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है