मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बुरे दौर से गुजर रहे है पहले उनकी टीम ख़राब परफोर्मेश के साथ आईपीएल 2024 से बाहर हो गई और उनके घर टूटने की ख़बरे तेजी से भी वायरल हो रही है उनकी तलाक की इन खबरों के बिच नताशा स्टेनकोविक दिशा पाटनी के BF एलेक्स के साथ नजर आई इस दौरान दोनों ही काफी खुस नजर आये ,जैसा की वो शॉट्स में ज्यादा तर नजर आते है दोनों को एक साथ देख कर पब्लिक ने भी उन्हें काफी ट्रोल किया लोगो ने ये समझ लिया की नताशा को नया BF मिल गया
कमेन्ट से लोगो का कहना
तो कमेन्ट सेक्सन में कुछ लोगो ने तो कमेन्ट कर नताशा को ताने भी मारे एक यूजर तो लिखता है की इन दोनों ने पहले ही प्लान किया होंगा और हार्दिक को फसाया होंगा
वही एक लिखता है की पहले अली और अब हार्दिक कितना आसन होता है येर इन लोगो के लिए ये सब
वही एक ने लिखा this is REALLY wrong ..hardik is such a pure hearted guy
एक ने कहा कि whats is the reason of divorce वही एक ने लिखा की पहले इस लड़के ने दिशा ओर टाइगर का ब्रेकअप कराया और अब पंड्या
एक ने कहा this guy is master mind for 2 major breakups in btown
आपको बताये ये लड़का एलेक्स दिशा के साथ लगातार स्पॉट्स किया जा चूका है एलेक्स दिखने में जिनते अच्छे है उतने ही फिटनेश के मामले में भी आगे है एलेक्स और दिशा दोनों ही साथ में वर्कआउट करते भी दिखाई देते है एलेक्स सर्बिया के रहने वाले है और कमल के एक्टर और जीम ट्रेनर भी है
नताशा ने एक क्रीप्तिक पोस्ट भी किया है अपने instagram हेंडर पर जिसमे उन्होंने लिखा है की someone is about to get on the streets साथ में उन्होंने एक ड्राइविंग स्कूल की एक तस्वीर भी सेंड की है जिसमे ड्राइविंग स्कूल से जुड़े सभी रूल्स भी दिखाई देरे है साथ ही इस आर्टिकल में इतना ही उम्मीद करता हू की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :
- T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के बश में नही है पूरी खबर जानिए
- IPL मेगा ऑक्शन से पहले RCB किन 4 खिलाड़ी को करेगी रिटेन
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है