Auction में Rishabh Pant के लिए PBKS को चुकानी होगी बड़ी कीमत, क्या ऋषभ पंत बन पाएंगे पंजाब किंग्स के हीरो?

ऋषभ पंथ के पीछे भागते भागते ऑल आउट हो सकती है पंजाब किंग्स की टीम क्यों हम ऐसा कह रहे हैं दरअसल IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर से होने जा रहा है 24-25 नवंबर को होगा जहां पर दो दिन तक खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी पंजाब किंग्स के ऊपर सबकी नजरें टिकी हुई रहेंगी कि पंजाब की अब कमान कौन संभालेगा पंजाब का कप्तान कौन बनेगा क्योंकि शिखर धवन को एज अ कैप्टन या एज अ प्लेयर दोनों ही तरीके से रिटेन नहीं किया है पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

शिखर धवन हुए रिटेंशन लिस्ट से बाहर

पहले शशांक सिंह है दूसरे प्रभ सिमरन सिंह है शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया है उसके बाद प्रभ सिमरन सिंह को ऑलमोस्ट 4 करोड़ में रिटेन किया है तो यानी पूरी की पूरी जो टीम है अब उनको नई बनानी है टीम तो नहीं बनाएंगे लेकिन उस टीम को चलाने के लिए कप्तान कहां से लाएंगे क्योंकि शिखर धवन को रिटेन उन्होंने नहीं कराया तो कप्तानी के जो दावेदार हैं वो कई सारे हैं श्रेय सैयद, केएल राहुल, ऋषभ पंत का नाम सबसे ज्यादा ऊपर है कि ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते हैं अपना पंजाब किंग्स ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप सकते हैं 

पंजाब किंग्स लगाएगी ऋषभ पंत पर दांव

शिखर धवन को रिटेन उन्होंने नहीं कराया तो कप्तानी के जो दावेदार हैं वो कई सारे हैं श्रेय सैयद केएल राहुल ऋषभ पंत ऋषभ पंत का नाम सबसे ज्यादा ऊपर है कि ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते हैं अपना पंजाब किंग्स ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप सकते हैं उनको कप्तानी थमा सकते हैं

अब ऋषभ पं की बात करें तो इनके पीछे भागते भागते जो पंजाब की टीम है ना इनका टाइ-टाइ फिस हो जाएगी और ऑल आउट हो जाएगी आपको याद होगा पिछला जो ऑक्शन था उस ऑक्शन में मिचल स्टार्क पर पौ करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे केके आर की टीम ने उससे भी पहले आपको याद होगा सैम करण पर लगभग 185 करोड़ खर्च कर दिए थे पंजाब की टीम ने जब आप एक खिलाड़ी पर ज्यादा करोड़ खर्च कर देते हैं।

Auction में Rishabh Pant के लिए PBKS को चुकानी होगी बड़ी कीमत, क्या ऋषभ पंत बन पाएंगे पंजाब किंग्स के हीरो?

एक प्लेयर पर लगेंगे 60 लाख 

ज्यादा पैसे लगा देते हैं वो खिलाड़ी उस तरीके से परफॉर्म नहीं कर पाता और एक खिलाड़ी के चक्कर में आप अपनी पूरी टीम सिर्फ लाख 50 लाख 60 लाख ऐसे खिलाड़ी लेते हैं जो कि उतना कुछ परफॉर्म नहीं कर पाते तो इसीलिए पंजाब को थोड़ा सा सेंसिबल खेलना पड़ेगा अगर पंजाब ऋषभ पंत को लेती है।

क्या ऋषभ पंत बन पाएंगे पंजाब किंग्स के हीरो या बना देंगे पंजाब को जीरो 

ऑल आउट उस इसलिए होगी क्योंकि 110 करोड़ के आसपास अभी पंजाब के खाते में है, पंजाब के अकाउंट में है। अब ऋषभ पंत का बताएं, ऋषभ पंत अगर पंजाब में आते हैं तो उन्होंने अपना नाम एज अ विकेट कीपर नहीं दिया है, बल्कि एज अ बैटर दिया है, बैट्समैन दिया है। अब अगर पंजाब के वो खेमे में आते हैं तो विकेट कीपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि बाद में विकेट कीपिंग करेंगे, बल्लेबाजी की समस्या खत्म हो जाएगी, साथ-साथ कप्तानी की समस्या खत्म हो जाएगी। पंजाब को उम्मीद है कि 17 सालों का सूखा वो खत्म करेगी और आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी।

आप को क्या लगता है 

तो इन समस्याओं को खत्म करने के लिए पंत एक बहुत ही बड़े दावेदार हैं। लेकिन पंत के पीछे पूरी टीम ऑल आउट इसलिए हो सकती है क्योंकि पर्स में जितना पैसा है उतना पैसा पंत लेके जा सकते हैं। 29 करोड़ लगे थे मॉक ऑक्शन में पंत के ऊपर, अभी जो मॉक ऑक्शन कराया गया था, 29 करोड़ में बिके हैं जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। तो हो सकता है कि पंत के पीछे भागते-भागते पंजाब की टीम ढीली पड़ सकती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment