शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेली धमाकेदार पारी, क्या बन सकती है T20 वर्ल्ड कप में जगह

दोस्तों वर्ल्ड कप 1 जून से शुरु होने वाला है और सभी T20 वर्ल्ड कप टीम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और टीम इंडिया का भी स्क्वाड पक्का नहीं हुआ है क्या येसे में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे शशांक सिंह को मिल सकती है जगह यह तो आने वाले में ही पता चलेगा लेकिन शशांक सिंह के इस बार के आईपीएल मैच पर एक नजर डालते है और उनके क्रिकेट करियर पर भी नजर डालते है

शशांक सिंह कौन है

शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ वो आईपीएल में इससे पहले पंजाब और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके है हालाकि पंजाब कि तरफ से खेलने का मौका नही मिला ता जबकि पिछले सीजन में उन्होंने सनराइजार के खिलाफ 10 मैच खेलने का मौका मिला था इसमें उनके नाम 17.25 की ओसत से 59 रन बैटिंग के साथ साथ ये बोल्लिंग भी करते है |

पूरा नामशशांक सिंह
जन्म तिथि21 नवम्बर 1991
जन्म का स्थानछत्तीसगढ़, इंडिया
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकाबल्लेबाज़
HEIGHT5’ 11” फीट
EYE COLOURकाला
पिता का नामअज्ञात
माता का नामसुनीता सिंह
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
बहन का नामश्रुतिका सिंह
IPL 2024Punjab Kings
शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेली धमाकेदार पारी, क्या बन सकती है T20 वर्ल्ड कप में जगह

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 कब सुरु होगा

शशांक सिंह का क्रिकेट करियर में सफर

शशांक सिंह ने मात्रा 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बचपन से क्रिकेट की दीवानगी ही थी जिससे उन्होंने इतनी कम उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. शशांक सिंह के कोच का नाम विद्या पराड़कर है. शशांक सिंह ने मुंबई में अपने कोच विद्या पराड़कर की क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू की. कोच विद्या पराड़कर की देख रेख में शशांक सिंह ने खुद को एक क्रिकेटर बनने की रहा पर धकेल दिया। शशांक अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को ही देते है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 में शशांक सिंह ने 10 दिसम्बर 2015 को अपना पहला मैच खेला और उसके 2019-20 रणजी ट्राफी में छत्तीसगढ़ की और से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट सफर की सूरत की.

शशांक सिंह आईपीएल 2024

शशांक सिंह आईपीएल 2024 के ओक्सनल में इनकी खूब चर्चा हुई पंजाब की टीम ने भूल के कारण इनको खरीद लिया था लेकिन आज शशांक सिंह ने पंजाब को जीत के उस पार ले आया है 19 साल वाले शशांक सिंह को खरीद ना चाहती थी लेकिन खरीद लिया 32 साल वाले शशांक सिंह को 32 साल वाले शशांक सिंह के साथ गुजरात टाइटन्स के साथ जो मैच हुआ उसमे जो बैटिंग की, उसको देख कर टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब जरा भी अफसोश नही होंगा

गुजरात के खिलाफ पंजाब की टीम 200 रनो का टारगेट चेस करने उतरी टीम को तेज शुरुआत मिली लेकिन विकेट गिरते रहे वही कप्तान धवन भी एक रन बना के आउट हो गए पंजाब ने 5 ओवर में 48 रन बना लिए थे वही 6 वे ओवर में बेन स्टोक को आउट कर दिया उन्होंने 13 गेंद में 22 रन की पारी खेली इसके बाद सैम कर्ण भी आउट हो गए इसके बाद कदम रखा शशांक सिंह ने टीम का स्कोर 70 रन में था 4 विकेट गिर चुके थे लेकिन शशांक सिंह को पिच में जमने ज्यादा देर नही लगी नूर अहमद की लास्ट गेंद पर छक्का लगा दिया था

वही अगला ओवर में उमेश यादव को भी चौका और छक्का लगाया शशांक सिंह ने 7 गेंदों पर 21 रन बना चुके थे वही 11 ओवर में 100 रन का था 13 ओवर में सिकंदर रजा का विकेट गिरा लेकिन शशांक सिंह अपना क्रिकेट खेलते रहे वही 25 गेंद में अपनी 50 रन पुरे किये

पंजाब के खिलाफ मैच में शशांक ने 29 गेंद पर 61 रन बनाये इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाये शशांक सिंह ने आसुतोष के साथ मिल कर पंजाब को 200 के टारगेट तक पहुचाया दोनों ने 43 रन जोड़े

MATCHBatBowlDateGroundFormat
Punjab Kings vs Gujrat Titans61 नॉट आउट04-Apr-2024अहमदाबादT20
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants9 नॉट आउट30-Mar-2024लखनऊT20
Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore21 नॉट आउट25-Mar-2024बेंगलोरT20
Punjab Kings vs Delhi Capitals023-Mar-2024मुल्लानपुर T20

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment