22 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बिच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच Optus स्टेडियम, पर्थ में खेला जायेगा. यह 5 मैचों की टेस्ट सिरीज़ दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इसी सिरीज़ से इन टीमों की WTC फाइनल के लिए राह तय होगी. तो जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से कैसा रहेगा पहले टेस्ट मैच के लिए पर्थ की पिच का मिजाज़..Optus स्टेडियम पर्थ की आयी पिच रिपोर्ट
पहले मैच में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी जिसमें उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी की भूमिका निभाएंगे तो वहीं के एल राहुल रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर ओपनिंग करते हुए नज़र आयेंगे. पेट कमिंस एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को लीड करते हुए नज़र आयेंगे. तो एक नज़र डालिए optus स्टेडियम, पर्थ की पिच report पर
Perth Stadium Pitch Report in Hindi
optus stadium, perth की पिच तेज़ गेंदबाजों के फेवर में नज़र आती है. यह पिच गेंदबाजों को अत्यधिक उछाल एवम् स्विंग प्रदान करती है जिससे गेंदबाजों को काफी सहायता मिलती है. इस पिच पर खेले गए कुछ मुकाबलों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो तेज़ गेंदबाजों का पड़ला भारी नज़र आता है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है.
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच में दरारें पड़ने लगती है जिसकी वजह से पिच पर असामान्य उछाल देखने को मिलती है अर्थात् पिच की सतह स्पिन गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल होते जाती है और पिच पर टर्न भी देखने को मिलता है.
Optus Stadium Perth Weather Report
मैच के दौरान पर्थ में तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और लगभग `19 km प्रति घन्टे की स्पीड से हवा चलेगी. मैच के दौरान बारिश होने के भी थोड़े-बहुत चांसेस है. अधिकतर संभावना है की पूरा मैच खेला जा सकेगा.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है