सभी क्रिकेट भाइयो को मेरा नमस्कार तो जैसा की आप सभी को पता ही है और हम सभी को इस Big Bash League का इन्तेजार रहता है और इसको लेकर भी पूरा सेड्युल आ चूका है 15 तारीख से ये मैच चालू होने वाला है तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको इस मैच इस सीरिज को लेकर क्या कुछ पूरा सेड्युल है इसके बारे में आपको बताता हू
Big Bash League जोकि एक बहुत ही बेहतरीन टूर्नामेंट होता है पूरा टी20 का मूमेंट नजर आता है लेकिन इसमें कुछ अटपटे नियम भी होते है इसके साथ इस मैच में 4 ओवर का पावर प्ले देखने को मिलता है इसमें 8 टीम भाग लेने वाली है इसके साथ ही भारत में इस खेल को लाइव देखने के लिए आप स्टार स्पॉट्स पर लाइव मैच देख सकते है |
Perth Stadium Pitch Report in Hindi
optus stadium, perth की पिच तेज़ गेंदबाजों के फेवर में नज़र आती है. यह पिच गेंदबाजों को अत्यधिक उछाल एवम् स्विंग प्रदान करती है जिससे गेंदबाजों को काफी सहायता मिलती है. इस पिच पर खेले गए कुछ मुकाबलों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो तेज़ गेंदबाजों का पड़ला भारी नज़र आता है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है.
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच में दरारें पड़ने लगती है जिसकी वजह से पिच पर असामान्य उछाल देखने को मिलती है अर्थात् पिच की सतह स्पिन गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल होते जाती है और पिच पर टर्न भी देखने को मिलता है.

Optus Stadium Perth Weather Report
मैच के दौरान पर्थ में तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और लगभग हल्की हवा चलेने की उम्मीद जताई जा रही है मैच के दौरान बारिश 3% चांसेस है. अधिकतर संभावना है की पूरा मैच खेला जा सकेगा
Big Bash League 2024-25 Perth Match Schedule
डेट | मैच | टीम | टाइम |
15 दिसंबर 2024 | 1.ST मैच ,पर्थ स्टेडियम | Perth Scorchers vs Melbourne Stars | 4:15 PM |
26 दिसंबर 2024 | 12.TH मैच ,पर्थ स्टेडियम | Perth Scorchers vs Brisbane Heat | 3:45 PM |
03 जनवरी 2025 | 22.nd मैच ,पर्थ स्टेडियम | Perth Scorchers vs Sydney Thunder | 6:15 PM |
07 जनवरी 2025 | 26th मैच ,पर्थ स्टेडियम | Perth Scorchers vs Melbourne Renegades | 4:15 PM |
18 जनवरी 2025 | 39 TH मैच ,पर्थ स्टेडियम | Perth Scorchers vs Adelaide Strikers | 5:15 PM |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है