नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे आईपीएल सीजन 18 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे सभी टीमों का पर्स बैलेंस, प्लेयर्स, RTM इत्यादि
बता दें की 24 और 25 नवम्बर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आयोजित किया जायेगा. यह ऑक्शन दो दिन तक चलेगा जिसका सीधा प्रसारण भारतीय अनुसार दोपहर 3 बजे से किया जायेगा.
IPL 2025 Auction की सम्पूर्ण जानकारी
आईपीएल सीजन 18 से जुड़ी सामान्य जानकारी कुछ इस प्रकार है-
IPL-2025 Auction Date & Venue : आईपीएल 2025 ऑक्शन क्रमशः 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आयोजित किया जायेगा.
IPL-2025 Auction Time : मेगा ऑक्शन UAE के जेद्दा शहर में होना है और वहां के लोकल टाइम अनुसार ऑक्शन 12.30 PM पर शुरू होगा लेकिन भारत में यह ऑक्शन दोपहर 3 बजे से प्रसारित किया जायेगा क्योंकि 2.50 PM तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच चलेगा.
IPL-2025 Retain players : सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने टोटल 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है.
IPL-2025 Auction Players : मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 प्लेयर्स ने प्लेयर्स ने नाम रजिस्टर किया था जिसमें से सिर्फ 574 प्लेयर्स ही शार्टलिस्ट हुए हैं.
totle players | 574 |
Indian caped players | 48 |
Foreign caped players | 193 |
Associate nation | 03 |
indian uncaped players | 318 |
foreign uncaped players | 12 |
IPL-2025 Players Slot : सभी फ्रेंचाइजी ने कुल 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है और अब सिर्फ 204 स्लॉट बाकी है अर्थात् 574 प्लेयर्स में से 204 प्लेयर्स ही फ्रेंचाइजी द्वारा ख़रीदे जायेंगे. इन 204 प्लेयर्स में 70 विदेशी प्लेयर्स शामिल रहेंगे.
IPL-2025 Auction Live Telecast : टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से लाइव आईपीएल ऑक्शन का लुत्फ़ उठा सकेंगे तो वहीं मोबाइल फ़ोन पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको JIO Cinema App का यूज़ करना पड़ेगा.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है