RCB vs CSK ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 68th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम
RCB vs CSK Dream11 Prediction in Hindi
RCB vs CSK के बीच यह मैच 18 मई को M. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलुरु में खेला जायेगा यह आईपीएल का 68 वा मैच होगा, यह मैच रात के 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
RCB vs CSK मैच की जानकारी
मैच | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू vs चेन्नई सुपर किंग्स |
दिनांक | 18 मई 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | M. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलुरु |
(RCB vs CSK) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
M. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलुरु की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ये विकेट तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। इस मैदान में होने वाला मैच RCB VS CSK में अच्छा खासा स्कोर भी देखने को मिल सकता है वही अभी तक के आईपीएल इतिहास में इस मैदान में हाईएस्ट स्कोर की बात करे तो 213 का आंकड़ा है।
वही बात करे तो इस मैदान में अब ये दोनों टीम कौन किस पर भारी होती है ये तो देखने लायक होंगा अब वही कल मैच में बारिश खलल भी डाल सकती है फैंस को अब बारिश देखने मिलती है या फिर बल्लेबाजो के बल्लो से रनों की बारिश देखने मिलती है अब ये तो देखने लायक होंगा कल का मैच |
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
M. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलुरु में दिन के समय तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा, वहीं मैच के दौरान 44% ह्यूमिडिटी भी रहेगी। लेकिन अच्छी बात ये है । बारिश की बात करे तो सम्भावना जताई जा रही है की बारिश हो सकती है नही होती है तो फैंस को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा
RCB की संभावित playing 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजय कुमार।
CSK की संभावित playing 11
एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीष तीक्षणा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान |
RCB vs CSK दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में RUTURAJ GAIKWAD ने 41 बाल में 102.44 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाये
RAVINDRA JADEJA पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा
RACHIN RAVINDRA फ़िलहाल सभी मैच में 30 से 50 के बीच रन बना रहे है उससे ज्यादा भी बना रही है इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
DARYL MITCHELL से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा SAMEER RIZVI को भी ले सकते है
वही अब RCB की बात करे तो WILL JACKS में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
VIRAT KOHLI और FAF DU PLESSIS बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में SIRAJ ,SWAPNIL SINGH ,KRAN SHARMA ,YASH DAYAL काफी अच्छे है |
RCB vs CSK dream11 में टॉप खिलाडी
RCB टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : फाफ डु प्लेसिस , विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल
- बॉलर : मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजय कुमार
CSK टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : शिवम दुबे , रचिन रवींद्र , ऋतुराज गायकवाड़ , MS धोनी, आजिंके रहाने
- बॉलर : मुस्तफिजुर रहमान, रवींद्र जडेजा, मिट्चेल सेंटनर , समीर रिजवी
M. चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलुरु में स्कोर
1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 169 रन है |
2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 149 रन है ।
RCB vs CSK dream11 Team
RCB vs CSK dream11 Team
RCB vs CSK संभावित विजेता
RCB इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है