RR vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन, 65th मैच, प्लेयिंग11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम
RR vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi
RR vs PBKS के बीच यह मैच 15 मई को गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा यह आईपीएल का 64 वा मैच होगा, यह मैच रात के 7:30 PM (IST) बजे खेला जायेगा आप इसे अपने मोबाइल में jio cinema ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते है
RR vs PBKS मैच की जानकारी
मैच | राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स |
दिनांक | 15 मई 2024 |
समय | 7:30 PM (IST) |
स्टेडियम | गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम |
(RR vs PBKS) इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम इस मैदान की पिच काफी धीमी मानी जाती है जो कुछ गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद नही मिलती है। इस पिच में अच्छे तेज बल्लेबाजो को ज्यादा मद्दत मिलती है जो बल्लेबाज रुककर खेलता है या स्पिन को अच्छा खेलता है पहले बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां एक बड़ा स्कोर कर सकता है जो की काफी बड़ी बात है इसके बाद 2nd इनिंग की बात करे तो रन का पीछा करने दूसरी टीम इस बहुत कम रनों से मैच को हार जाती है कुछ कुछ टीम को ही देखा है हमने जो इस रन का पीछा कर मुकाबला जीती है
इस मैच में मौसम कैसा रहेगा
गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम वहीं 15 मई को अधिकतम तापमान दिल्ली में 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसा भी माना जा रहा है बारिश की सम्भावना भी जताई जा रही है |
RR की संभावित playing 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे |
PBKS की संभावित playing 11
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइड, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा |
RR vs PBKS दोनों टीम के खिलाड़ियों के पिछले मैच के रिकॉर्ड
पिछले मैच में RIYAN PRAG ने 35 बाल में 134.29 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाये
Shubham dubey पिछले मैच में नही चले तो इस मैच में जरुर चल सकते है ये खिलाडी आपको रन से पॉइंट जरुर देगा
yashasvi jaiswal फ़िलहाल पिछले मैच में 30 से 50 के बीच रन बनाये थे तो इनको भी ग्रैंड लीग में ले सकते है
jos Buttler से बेस्ट पिक खिलाडी हो सकते है जो दोनों तरफ से पॉइंट दे सकते है इसके अलावा dhruv jurel को भी ले सकते है
वही अब pbks की बात करे तो jonny bairstow में हेड बेस्ट पिक हो सकते है इन्होने पिछले मैच में अच्छे रन बनाये थे ये भी सभी मैच में औसतन चल रहे है
rilee rossouw और shashank singh बेस्ट पिक प्लेयर है इनको लेना ना भूले
बोलिंग में rahul chahar,arshdeep singh, harshal patel ,vidhwath kaverappa काफी अच्छे है
RR vs PBKS dream11 में टॉप खिलाडी
RR टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : संजू सेमसन, यशस्वी जैसवाल, रियान पराग, जोश बटलर
- बॉलर : ट्रेंट बौल्ट, कुलदीप सेन ,युज्वेंद्र चहल , आवेश खान
PBKS टॉप खिलाडी
- बैट्समेन : सैम कुरेन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर
- बॉलर : कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, विदवथ कवरप्पा, नाथन एलिस
गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर
आईपीएल के इतिहास में गुवाहाटी ,के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर में कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 2 पहले बैटिंग करने वाली टीम तो 00 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं
1st Inning में औसतन स्कोर – पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 198 रन है |
2 Inning में औसतन स्कोर – जबकि दूसरी पारी का 167 रन है।
कुल मैच 02
पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता 02
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 00
RR vs PBKS dream11 Team
RR vs PBKS dream11 Team
RR vs PBKS संभावित विजेता
RR इस मैच को जीत सकता है
DISCLAIMER : इसमें खेल में आर्थिक जोखिम संभव है इस गेम की लत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेले, आप अपने आर्थिक जोखिम के स्वम भागीदार होगे.
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है