Shikhar Dhawan दोस्तों क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से फेमस शिखर धवन ने आज सुबह एक बड़ी घोषणा कर दी है इस घोसणा से सभी फैंस बहुत नाराज है दोस्तों शिखर धवन ( गब्बर ) ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करी जिसमे वह अपनी सन्यास लेने की जानकारी दे रहे थे आइये जानते पूरी खबर विस्तार से ।
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
शिखर धवन ( गब्बर ) ने आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास ले लिया है उन्होंने इस खबर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने कहा की मुझे इस बात का दुःख नहीं है की में इंडिया के लिए नहीं खेले रहा मुझे इस बात की ख़ुशी है कि इंडिया के लिए बहुत खेला ।
इसे भी पड़े : IPL 2025 अपडेट: ये 5 बड़े खिलाड़ी बदल सकते है अपनी टीम
शिखर धवन ( गब्बर ) ने इन्हे कहा सुक्रिया
शिखर धवन ( गब्बर ) ने वीडियो के दौरान अपने कोच को धन्यवाद कहा और कहा की मुझे क्रिकेट में सही शुरुआत देने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा उसके बाद उन्होंने BCCI क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद कहते हुए कहा की मुझे BCCI ने इस योग्य समझा र मुझे इंडिया टीम में खेलने का मौका दिया शिखर वीडियो में भावुक नज़र आ रहे थे शिखर धवन भारतीय टीम के ओपनर थे 2013 से इन्होने भारत को एस अ ओपनर अच्छी शुरुआत देते थे ।
इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए
शिखर धवन ( गब्बर ) आखरी ODI
शिखर धवन ने अपना आखिरी (ODI) मैच 17 अगस्त 2023 को खेला था यह मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया था इस मैच के बाद शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट नहीं खेला था
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है