IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए, तो वही KKR ने रिलीज किए 2 बड़े खिलाड़ी

आज तारीख हो चुकी है 24 अगस्त और आज के दिन आईपीएल को लेकर सभी आईपीएल टीमो को लेकर कुछ अच्छी और बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है तो आज के इस आर्टिकल में सभी खबरों के बारे में आपको बताने वाला हू तो चलिए जानते है

अपडेट 01 (IPL ऑक्सन)

सबसे पहली बड़ी खबर निकल के आ रही है आईपीएल ऑक्सन को लेकर आ रही है जैसा की आप सभी को पता है की इस बार का आईपीएल ऑक्सन एक मेगा ऑक्सन देखने को मिलने वाला है जिसमे टीमो का पर्स ,आईपीएल की डेट और सभी को लेकर के पूरी बात BCCI की तरफ से दो दिन बाद सामने आने वाली है तो अब 25 तारीख के दिन ही हमे पता चल सकता है की एक टीम कितने प्लेयर्स को रिटेन करने वाली है

इसे भी पड़े : IPL 2025: Retained के सभी नियम जारी जिसमे 5 टीमो के रिटेन घोषित

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए, तो वही KKR ने रिलीज किए 2 बड़े खिलाड़ी

अपडेट 02 (RCB)

RCB की टीम की तरफ से भी अपडेट निकल के आ रही है की जिसमे अब rcb की टीम अपनी तरफ से नया कोचिग स्टाफ न्युक्त करने वाली है जिसमे ये स्टाफ कुछ इस तरह से भी दिखने वाला है बालिंग कोच की बात करे तो डेल स्टेन के साथ बात चित में लगी हुई है बैटिंग कोच की बात करे तो क्रिश गेल और असिस्टेन कोच के साथ AB डिविलियर्स को देख रही है वही दिनेश कार्तिक टीम के मेंटोर है ही तो इस तरह से ये कोचिग स्टाफ देखने को मिल सकता है

इसे भी पड़े : IPL 2025 रिटेंशन को लेकर 5 बड़ी Update: SKY को मिली नयी डील

अपडेट 03 (LSG)

तीसरी बड़ी खबर की बात करे तो ये निकल के आ रही है LSG की टीम की तरफ से देखने को मिल रही है दरसल यह पर जहीर खान को मेंटोर के रूप में भी शामिल कर लिया गया है और अब जहीर खान इस टीम के मेंटोर के रूप में दिखने वाले है इसके पीछे की भी एक बड़ी वजह ये भी है की LSG की टीम यह पर रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देख रही है तो इस वह से भी जहीर खान को LSG के टीम के मेंटोर में देखने वाली है

अपडेट 04 (KL राहुल)

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने ऑफर किए 20 करोड़ रुपए, तो वही KKR ने रिलीज किए 2 बड़े खिलाड़ी

एक और अपडेट जोकि निकल के आ रही है वो LSG की टीम के कप्तान रह चुके के एल राहुल को लेकर आ रही है जहा ये बताया जा रहा है की इनके कप्तान रहने में LSG की टीम के मेंटोर के साथ ये दोनों की एक बहुत बड़ी लड़ाई भी हुई थी और ये भी बात सामने आ रही है की ये दोनों के बिच सब रिश्ते अच्छे हो चुके है वही ये भी खबर आ रही है की राहुल अब इस टीम की तरफ से रिटेन भी हो चुके है तो ऐसे में अब ये भी रिटेन हो सकते है और रोहित शर्मा को ऑक्सन से अपनी टीम में लाया जा सकता है

अपडेट 05 (CSK)

CSK की टीम की तरफ से खबर निकल के आ रही है की जहा पर csk की टीम ने ऋषभ पंत को csk की टीम में आने के लिए दो बड़े ऑफर भी दिए है जिसमे सबसे पहले csk की टीम की तरफ से कप्तानी देने की बात की है वही दूसरी खबर ये है की csk की टीम ने इनको 20 करोड़ की डील भी ऑफर की है तो अब ऐसे में ये भी देखना होंगा की ऋषभ पंत दिल्ली में ही खेलते है की csk की टीम की तरफ से इस बार आईपीएल खेलते हुए दिखने वाले है

अपडेट 06 (मोहम्मद शमी)

मोहम्मद शमी की तरफ से भी खबर निकल के आ रही है की जहा पर हेयर कटिंग करा चुकी है जिसकी एक फोटो भी सोसल मिडिया में वायरल हो रही है इंजरी के चलते ये 6-8 महीने से कुछ नही कराया था लेकिन अब ये भी बात सामने आ चुकी है की अब ये फिट भी है और अब ये एक नए लुक के साथ देखने को मिलने वाले है

अपडेट 07 (KKR टीम)

KKR की टीम की तरफ से खबर निकल के आ रही है की अब kkr की टीम ने दो बड़े खिलाडियों को रिलीज कर दिया है जिसमे पहला नाम है नितीश राणा और मिचेल स्टाक को अब kkr की टीम रिलीज कर चुकी है मिचेल स्टाक जोकि पेसो की वजह से रिलीज हो सकते है और नितीश राणा जोकि 30 साल की इनकी एज भी हो चुकी है तो ऐसे में अब ये दो बड़े खिलाड़ी रिलीज हो चुके है

अपडेट 08 (रोहित शर्मा)

रोहित शर्मा की तरफ से भी बड़ी अपडेट निकल के आ रही है की जैसे इन्होने टी20 वर्ल्ड कप जीता है उसके बाद उन्होंने एक बहुत बड़ी बात की है इन्होने ये बताया है की इस वर्ल्ड कप को जितने के पीछे 3 पिलर अहेम थे जिसमे सबसे पहला नाम इन्होने जय शाह का लिया है दूसरा नाम अजित अगरकर और तीसरा नाम राहुल द्रविंड थे और इन तीनो के बिना ये विक्ट्री नही हो सकती थी |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment