IPL की सनराइज़र्स हैदराबाद के मालिक को जानने से पहले आपको बता दें कि डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 में फाइनल में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर को हराकर दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. 2009 में यह टीम पहली बार डेक्कन चर्ज़ेर्स नाम से आईपीएल चैंपियन बनी थी।
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुची थी और यह टीम Runnerup रही थी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की ओपनिंग में टीम की एक जबरदस्त सुरुआत मिलती थी इसके बाद क्लासेन की क्लास एक अलग ही फॉर्म में दिख रही थी इस वजह से यह टीम एक मजबूत टीम साबित हुई और उम्मीद है की आईपीएल 2025 में भी यह टीम कुछ अच्छा ही करेगी
इसे भी पड़े : चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ा अपडेट आया तो वही ICC ने PCB को चुप कराया
IPL 2025 में SRH का मालिक कौन है
Sun TV नेटवर्क के कलानिधि मारन सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का मालिक है। कलानिधि मारन सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के एकलौते मालिक है। 2008 में Deccan Chronicle लिमिटेड ने हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी को खरीद लिया था और टीम को Deccan Charges नाम से बुलाया गया था. लेकिन 2012 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने उनका स्थान ले लिया। टीम सनराइज हैदराबाद आईपीएल में तेलंगाना राज्य के लिए खेलती है, जिसका होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में है।
इसे भी पड़े : दिनेश कार्तिक अब इस नई टीम से खेलेंगे, इस बड़े ऐलान से क्रिकेट जगत हुआ हैरान
इस टीम का मैनेजमेंट आईपीएल में काव्या मारन करती हैं। आईपीएल में और हर मैच में हैदराबाद को सपोर्ट करते हुए काव्या मारन स्टेडियम में दिखाई देती हैं। टीम हैदराबाद ने पिछले कुछ सीजन में साधारण प्रदर्शन किया है, लेकिन ipl 2024 हैदराबाद टीम का प्रदर्सन काफी अच्छा था और 2024 के सीजन में यह टीम फाइनल में पहुची थी हलाकि KKR टीम से हार का सामना करना पड़ा था. अब ipl 2025 टीम इस बार आईपीएल में बेहतरीन पर्स बैलेंस के साथ उतरेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम कितने बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में लाने में सफल होगी।
सनराइज हैदराबाद टीम लिस्ट (SRH squad IPL 2025)
एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाहक फारूकी
SRH probable playing 11
- अभिषेक शर्मा
- मयंक अग्रवाल
- ट्रैविस हेड
- राहुल त्रिपाठी
- एडेन मार्कराम (सी)
- हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- वॉशिंगटन सुंदर
- भुवनेश्वर कुमार
- टी नटराजन
- मयंक मारकंडे
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है