विराट-रोहित ओपनिंग करेंगे तो 3-4 नंबर में फिनिशर कौन है? T20 वर्ल्ड कप का खूंखार बैटिंग लाइनअप तैयार

T20 वर्ल्ड कप में कौन ओपनिंग करेगा नंबर 3-4 में कौन होंगा फिनिशर, इसकी लाइनअप लगभग तय हो गई है इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको ये पूरी जानकारी दूंगा की कौन ओपनिंग में है कौन 3-4 नंबर में है इन सभी के बारे में साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बैटिंग की क्या लिस्ट है कौन कौन होंगे किस किस नंबर पर ये बताएँगे पहले T20 बैटिंग की पूरी लिस्ट के बारे में बात करते है

T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग के दावेदार

ओपनर्स के बारे में खबर सामने आ रही है की यशस्वी जैसवाल का जिस तरह का प्रदर्शन चल रहा है वो बहुत ही ख़राब चल रहा है अब ऐसे में आपको विराट कोहली को एडजेस्ट करना ही है T20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित से ओपनिंग करा सकते है ये एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है की ओपनिंग के दावेदार रोहित और विराट ही है इसके बाद नंबर 3 में कौन होंगा आईये जानते है

विराट-रोहित ओपनिंग करेंगे तो 3-4 नंबर में फिनिशर कौन है? T20 वर्ल्ड कप का खूंखार बैटिंग लाइनअप तैयार

नंबर 3 के दावेदार

अब जब रोहित और विराट ओपनिंग में है तो नंबर 3 में भी दो दावेदार है सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल one डे वर्ल्ड कप में भी गिल नंबर 3 में ही बल्लेबाजी करते थे तो नंबर 3 पर ये दोनों भी खेल सकते है अब ये तो नंबर 3 तक की बात थी अब बात करते है नंबर 4 की..

इसे भी पड़े : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के ये 15 खिलाडी हो सकते है घोषित

नंबर 4 के दावेदार

नंबर 4 में किसको मौका मिलेगा अगर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से कौई एक भी बचता है तो वो नंबर 4 में खेलेगा लेकिन नंबर 4 के दावेदार और भी है जैसे ऋषभ पंत ,संजू सैमसन और शिवम् दुबे अब देखना ये भी दिलचस्प होंगा की इनमे से किसको मौका मिलता है ऋषभ पंत की बात करे तो हाल ही में जो ऋषभ पंत ने आईपीएल में पारिया खेली है उसको देखकर तो लगता है की उनको मौका मिल सकता है

संजू सैमसन का भी आईपीएल में बल्ला काफी अच्छा चल रहा है इनको मौका मिलेगा या फिर शिवम् दुबे जो काफी लम्बे लम्बे छक्के लगा रहे है क्या उनको मौका मिलेगा या इनको मौका मिलेगा नंबर 4 पर ये देखना काफी दिलचस्प होंगा , इसके बाद बात करते है नंबर 5 की..

नंबर 5 के दावेदार

अगर शिवम् दुबे को नंबर 4 में मौका नही मिलता है तो हो सकता है की नंबर 5 में मिल जाये इसमें भी शिवम् दुबे और हार्दिक पंड्या दोनों ही दावेदार है नंबर 5 के हार्दिक पंड्या जिनकी जगह थोड़ी खतरे में दिख रही है बोल्लिंग भी कम कर रहे है और टीम के उपकप्तान है तो हो सकता है कि उन्हें भी खिलाये ,अब नंबर 6 में बात करते है..

नंबर 6 के दावेदार

नंबर 6 में भी हार्दिक पंड्या दावेदार है इसलिए क्युकि नंबर 5 में अगर शिवम् दुबे आते है तो हार्दिक पंड्या नंबर 6 में मौका मिलेगा अब हार्दिक के अलावा रिंकू सिंह और रविन्द्र जड़ेजा भी नंबर 6 के दावेदार में शामिल है ये अभी फिनिशर की भूमिका निभा सकते है

आप एक टीम में कितने खिलाड़ी खिला सकते है क्युकि आईपीएल में तो इम्पैक्ट प्लेयर का रुल था वर्ल्ड कप में ये रुल नही होता है आपको तो 11 खिलाड़ी ही खिलाना है और 5 खिलाड़ी आपके अच्छे बैटर की भूमिका निभाते है तो अब इसमें जो फिट बैठ रहा है कौन नही बैठ रहा है ये भी देखना बहुत दिलचस्प होंगा क्या रिंकू सिहं की जगह बन रही है या नही बन रही है क्या शिवम् दुबे की जगह बन रही है या नही आईपीएल में इतना खेलने के बाद भी अभी इनकी जगह कोई पक्की नही है

जो बड़े बड़े खिलाड़ी है उनकी जगह पक्की मानी जारी है जैसे विराट की जगह पक्की है रोहित और सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की मानी जारी है बुमराह ,जड़ेजा की जगह पक्की मानी जारी है लेकिन बाकि के खिलाडियों की अभी कोई जगह पक्की नही मानी जारी है जिसमे सभी जगह पर 2 – 2 खिलाड़ी दावेदार है अब देखना दिलचस्प होंगा की किस खिलाड़ी को कहा पर मौका मिलता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment