IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे

By BhumendraBisen

Published on:

IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टीम इंडिया इस वक्त ब्रेक पर है लेकिन टीम इंडिया बहुत जल्द मैदान पर आने वाली है क्युकी टीम इंडिया कि नयी सीरीज का ऐलान होने वाला है लेकिन इस नाइ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कब होगा और टीम इंडिया का ऐलान कब होगा

रिपोर्ट्स बता रही है की

दरअसल टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत जल्द होने वाला है क्युकी जो रिपोर्ट्स सामने आई है वो ये बता रही है कि सितम्बर में दुसरे हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान हो जायेगा यानी की इसी महीने के के दुसरे हफ्ते में टीम इंडिया कि घोषणा कर दी जाएगी

दो टेस्ट मैच कि सीरीज

इसके अलावा दो टेस्ट मैच कि सीरीज जो है वो होने वाली है और 19 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज सुरु हो जाएगी दो टेस्ट मैच है जो 19 सितम्बर को पहले टेस्ट मैच जो खेला जायेगा उसके टीम का चयन हो जाएगा और पहले टेस्ट मैच होंगे उसके बाद टी-20 सीरीज होगी

IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे

अजय रात्र

इसके अलावा नए सिलेक्शन कमेटी में अजय रात्र जुड़ गए है जो अजित अगरकर के साथ एक नयी टीम इंडिया चुनेंगे उनको सलील अंकोला कि जगह अजय रात्र आये है उनको रिप्लेस किया है तो उनपे भी निघाहे रहेंगी कि वह किस तरीके कि टीम चुनते है साथ हि साथ दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन पर इस सिलेक्शन का का काफी असर रहेगा

दलीप ट्रॉफी कि सुरुआत

दलीप ट्रॉफी में जो शानदार प्रदर्शन करेगा उनको भी यहाँ पे मौका मिल सकता है क्युकी यहाँ लगभग 11-12 खिलाडियों कि टीम बना चुके है लेकिन कुछ खिलाड़ी जो है दलीप ट्रॉफी से आयेंगे दलीप ट्रॉफी कि सुरुआत जो है 5 सितम्बर से होने वाली है 5 सितम्बर को टीम ए और बी का मैच होगा और 5 सितम्बर को हि टीम सी और डी का मुकाबला हो चूका होगा

IND VS BAN सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

और 8 सितम्बर को दोनों मुकाबले ख़तम हो जायेंगे उसके बाद जो है वो सिलेक्शन होने वाले है बताया जा रहा है कि 8,9 या 10 सितम्बर तक टीम का ऐलान किया जा सकता है सन्डे मंडे या फिर ट्यूसडे तक टीम कि घोसना कर दी जाएगी क्युकी दलीप ट्रॉफी का एक मैच ख़त्म हो जाएगा

संभावित टीम इंडिया तैयार

एक संभावित टीम इंडिया तैयार हो चुकी है जैसा बताया कि 10 से 11 या 12 खिलाड़ी जो है वो लगभग पक्के है कुछ ही खिलाडियों पे चर्चा करनी बाकि है जिन्होंने हाल हि में बुची बाबु टूर्नामेंट खेला था लेकिन प्रदर्शन अच्छा ही रहा था तो क्या उन्हें खिलाया जाएगा नहीं खिलाया जाएगा तो यह सारी चीज़े भी सिलेक्शन कमिटी जब बैठेगी तब चर्चा का विषय रहेगा

एक संभावित टीम देखे तो

रोहित शर्मा,यशस्वी जैश्वल,सुभमन गिल,विराट कोहली,लोकेश राहुल,ऋषभ पंत,सरफराज खान,रविन्द्र जड़ेजा,रविचंद्रन आश्विन,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज. यही खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलते हुए नज़र आएंगे

मैच टेबल

मैच जगह तारीख टाइम
पहला टेस्ट चेन्नई 19-23 सितम्बर 9:30 am
दूसरा टेस्ट कानपूर 27-1 अक्टूबर 9:30 am

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment