सेलेक्शन पर 10 बड़ी बाते: गौतम गंभीर ने करवाई 4 नए लडके बुलाए एंट्री, तो वही 3 धुरंधरों की टीम में वापसी

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का टी20 और वनडे दोनों ही टीम का सेलेक्सन हो चूका है गौतम गंभीर के कोचिग में ये एक दम नई टीम इंडिया है वही अब तो ऐसे में कई सारे चौकाने वाले भी फैसले है ऐसे में इसको लेकर वो 10 बड़ी बाते क्या है आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है तो चलिए जानते है

सेलेक्शन पर 10 बड़ी बाते: गौतम गंभीर ने करवाई 4 नए लडके बुलाए एंट्री

इस लिस्ट में सबसे बड़ी बात तो यही है की सूर्यकुमार यादव को टी20 फार्मेट का कप्तान बनाया गया है वो अब वही हार्दिक पंडया की हवा पूरी टाइट है तो अब हार्दिक कप्तानी नही करने वाले है सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के टी20 के कप्तान, टीम इंडिया की कमान यही संभालने वाले है तो वही आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक यही सूर्यकुमार यादव ही कप्तान होंगे

इसके अलावा अब शुबमन गिल की भी बल्ले बल्ले हो गई है टी20 में इनको उप कप्तान की कमान शुभमन गिल के हाथो में दी गई है सूर्यकुमार यादव के किसी वजह से टीम पर ना होने से ये भी काप्तान्ही कर सकते है तो अब वही देखा जाये तो हार्दिक पंड्या को दोनों ही तरफ से हटा दिया गया है

इसे भी पड़े : T20 सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की playing11 हुई घोषित

सेलेक्शन पर 10 बड़ी बाते: गौतम गंभीर ने करवाई 4 नए लडके बुलाए एंट्री, तो वही 3 धुरंधरों की टीम में वापसी

इसके अलावा भी बात करे तो सुभमन गिल को वनडे का भी उप कप्तान घोषित कर दिया गया है ,रोहित शर्मा तो वनडे के कप्तान होंगे लेकिन कुछ वजह से रोहित टीम ने ना हो तो शुबमन गिल वनडे की कप्तानी भी कर सकते है इसमें भी कोई शाक नही है और आगे के भविष्य को भी देखते हुए भी शुभमन को उप कप्तान का पद दिया गया है यानी कि देखे तो शुभमन के सितारे बहुत बुलंद है

रोहित – विराट दोनों खेलेगे वनडे सीरीज कुछ समय ऐसा भी लग रहा था की अभी दोनों ही रेस्ट करने वाले है but अब ऐसा नही है विराट ने कहा था की रोहित खेलेगा तो मै भी खेलने वाला हू तो अब गौतम गंभीर कोचिग करेगे तो उनकी कोचिग में रोहित विराट खेलते हुए देखने वाले है

एक और बड़ी बात ये भी है की के एल राहुल की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है वही देखे तो काफी लम्बा समय भी लगा है लेकिन अब इनकी वापसी हो चुकी है

इसे भी पड़े : विराट कोहली बने नंबर one सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के तोड़ दिए अब सारे रिकॉर्ड

एक और खबर ये भी है की श्रेयस अय्यर की वनडे टीम पर वापसी हो चुकी है और ये दोनों ने ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफार्मेंस भी किया था और एक तरह से देखे तो इन दोनों की ही वजह से ही इंडिया फ़ाइनल तक का सफर भी पूरा की थी

रियान पराग की भी हुई वनडे टीम में एंट्री अब टी20 में तो हुई ही है लेकिन अब इनको वनडे में भी लाया गया है एक बहुत अच्छे आलराउंडर भी है आईपीएल में भी कमल का प्रदर्शन किया था

हर्षित राणा को भी अब वनडे में मिली है एंट्री ,हर्षित राणा जो इस साल आईपीएल में KKR की तरफ से खेले थे और क्या प्रदर्शन किया था जिसने सबके दिलो को भी जीत किया था एक अच्छे युवा खिलाड़ी है काफी तेज गेंदबाज भी है गंभीर के साथ और KKR में होने हा भी इनको फायदा मिला है

बुमराह और जड़ेजा दोको को ही आराम दिया गया है लेकिन इसमें बुमराह ने तो BCCI से आराम माँगा था तो उनको आराम दिया गया है जड़ेजा का सोच रहा हू तो ऐसा लग रहा है की अब वनडे से भी इनका tata बाये बाये अब होने वाला है आराम का कहा जा रहा है लेकिन अब ऐसा है की आराम नही पूरा ही बाये बाये होने वाला है जड़ेजा का टेस्ट पर ही अब ध्यान दीजिये ऐसा कहा जायेगा ,तो अब दोनों ही फार्मेट की टीम इंडिया का जो स्क्वाड है वो कुछ इस तरह से है

टीम इंडिया T20 स्क्वाड :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)शिवम दुबे
शुभमन गिल (उप कप्तान)मोहम्मद सिराज
यशस्वी जायसवालअक्स़र पटेल
रिंकू सिंहवाशिंगटन सुन्दर
रियान परागरवि बिश्नोई
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)खलील अहमद
संजू सैमसन (विकेटकीपर)अर्शदीप सिंह
हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया ODI स्क्वाड :

रोहित शर्मा (कप्तान)मोहम्मद सिराज
शुभमन गिल (उप कप्तान)वाशिंगटन सुन्दर
विराट कोहलीअर्शदीप सिंह
के एक राहुल (विकेटकीपर)रियान पराग
ऋषभ पन्त (विकेटकीपर)अक्स़र पटेल
श्रेयस अय्यरखलील अहमद
शिवम् दुबेहर्षित रना
कुलदीप यादव

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment