IND vs AUS 1st Test में पर्थ की पिच पर किसकी चलेगी, गेंदबाजों या बल्लेबाजों का जलवा रहेगा ? जानें पूरी जानकारी

By BhumendraBisen

Published on:

IND vs AUS 1st Test में पर्थ की पिच पर किसकी चलेगी, गेंदबाजों या बल्लेबाजों का जलवा रहेगा ? जानें पूरी जानकारी
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पर्थ का मैदान टीम इंडिया की क्या लाज बचा पाएगा पर्थ का मैदान टीम इंडिया को घेर सकता है अपने जाल में अपने चुंगल में फंसा सकता है पर्थ का ये ऑप्टिस मैदान क्या कुछ है इस मैदान में चलिए जानते हैं दरअसल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पांच मैचेस की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो जाएगा जिसे आप बॉडर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से कई सालों से जानते हुए आ रहे हैं 

टीम इंडिया की हैट्रिक की राह: पिच का साथ जरूरी

दो बार हम लोगों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना कब्जा जमा के रखा है दो बार हमने ऑस्ट्रेलिया को मात देके रखिए है इस बार भी अगर हम यह सीरीज अपना बना लेते हैं तो तीसरी बार यानी हैट्रिक लगा लेंगे हम ऑस्ट्रेलिया को हराने की और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को डिफेंड करने की डिफेंडिंग चैंपियंस हम लोग बेसिकली बन जाएंगे लेकिन उसके लिए पिच का साथ मिलना बहुत जरूरी है 

IND vs AUS 1st Test में पर्थ की पिच पर किसकी चलेगी, गेंदबाजों या बल्लेबाजों का जलवा रहेगा ? जानें पूरी जानकारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन 

आप सभी ने देखा होगा अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने जिस तरीके का बेहद ही खराब प्रदर्शन करा था कहीं ना कहीं पिच को भी आप दोष दे सकते क्योंकि उस पिच को पढ़ना टीम इंडिया के बस की बात नजर नहीं आ रही थी कि उनको पता ही नहीं चला कि आप कैसे खेल रहे हो बल्कि घरेलू मैदान था घर का मैदान था उसके बावजूद भी स्पिन खेलने में भैया दिक्कत हो गई हमारे बल्लेबाजों को तो सूपड़ा साफ कर दिया गया

पर्थ पिच पर टीम इंडिया की चुनौती

अब टीम इंडिया यही चाहेगी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज को अपना बना ले नहीं तो सीरीज बराबरी पर ले आए बट यहां पर जीतना ही पड़ेगा अगर आपको डब्लूटीसी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में जाना है लगभग तीसरी बार लगातार है 

 पिच की बात करें तो ये पिच बहुत ज्यादा बाउंसी पिच है यहां पे स्पिन फ्रेंडली आपको देखने को नहीं मिलेगी स्पिन फ्रेंडली पिच नहीं है बहुत ज्यादा बाउंसी पिच है स्विंग बहुत ज्यादा होती है यानी स्विंग होती है तो बुमराह को गेंदबाजी करने में या फिर सिराज को गेंदबाजी करने में यहां पर मजा आने वाला है 

ओवरकास्ट सिचुएशन में टॉस जीतकर बैटिंग करना होगा फायदेमंद

22 तारीख को सिचुएशन जो है ओवरकास्ट रहने वाली है जैसे कि मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि ओवरकास्ट सिचुएशन रहने वाली है जब ओवरकास्ट सिचुएशन रहेगी तो बॉल और ज्यादा टर्न होगा बॉल और ज्यादा लहराएगा यानी और ज्यादा बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज अटैक में आने शुरू हो जाएंगे 

बल्लेबाजों के लिए यहां पर उतनी मदद नहीं है इसीलिए टॉस जीतकर आप पहले बैटिंग कर लीजिए क्योंकि नेक्स्ट डे या उसके नेक्स्ट डे बैटिंग करना बहुत डिफिकल्ट हो जाएगा 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment