महिला T20 वर्ल्ड कप का पूरा सेड्युल हुआ जारी टीम इंडिया के मैच कब कहा किससे यहा जानिए

By rahil ali

Published on:

महिला T20 वर्ल्ड कप का पूरा सेड्युल हुआ जारी टीम इंडिया के मैच कब कहा किससे यहा जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तो अब टी20 वर्ल्ड कप का पूरा सेड्युल आ चूका है अब टीम इंडिया का मैच कब कहा किसके साथ और इसके साथ पाकिस्तान की भिडंत टीम इंडिया के साथ कब होंगी वही अब इसके साथ साथ इस मैच को भारत में कब देख सकते है लाइव ये सभी के बारे में जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताता हू

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज

दरसल ये मैच वुमेश टी20 वर्ल्ड कप मैच जोकि UAE में होने वाला है और ये वर्ल्ड कप 3 oct से इस मैच का आगाज होने वाला है तो वही इस वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच 20 oct को होने वाला है UAE में ये पूरा टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है और ये वुमेश टी20 का 9 वा संस्करण है तो वही अब आपको बताऊ तो बंग्लागेश और स्कॉउटलैंड के बीच पहला मैच होने वाला है

राहिल 4

सबसे ज्यादा इस टूर्नामेंट को जिस टीम ने जीता है वो है ऑस्ट्रेलिया की टीम है जोकि इस ख़िताब को अपने नाम 6 बार की है तो वही इसके साथ साथ इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज ने इस ख़िताब को एक एक बार अपने नाम किया है तो वही टीम इंडिया ने अभी तक एक बार भी इस टूर्नामेंट को नही जीता है इसके साथ साथ इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम है जो हिस्सा लेने वही है

इसे भी पड़े : IND vs NZ : सीरिज शुरू होने से पहले नए कप्तान का हुआ ऐलान सेड्युल के साथ साथ हुआ टीम का ऐलान इस बड़ी खबर से सब हैरान

जिसमे दो ग्रुप है 5-5 टीमो को इस ग्रुप में बात गया है गुप A में ऑस्ट्रेलिया ,इंडिया ,न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान ,श्रीलंका की टीम शामिल है ग्रुप B की बात करे तो इस ग्रुप में बांग्लादेश ,इंग्लैंड ,स्कॉटलैंड ,साऊथ अफ्रीका ,वेस्ट इंडीज की टीम भी शामिल है तो अब ये मुकाबला कब होंगा इसे आप खा पर लाइव देख सकते है इसके बारे में जानते है

मैच का टाइम कहा देखे लाइव

भारतीय समय अनुसार 3:30 और 7:30 बजे से शुरू हो जायेगे वही बात करे की भारत की टीम की बात करे तो इंडिया के मैच 7:30 बजे से शुरू हो जायेगे टीवी की बात करे तो इससे आप स्टार स्पॉट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते है अब बात करते है भारत के सेड्युल की तो कुछ इस तरह है

भारत का सेड्युल

मैच तारीख बनाम
पहला मैच 04 oct न्यूजीलैंड
दूसरा मैच 06 oct पाकिस्तान
तीसरा मैच 09 oct श्रीलंका
चौथा मैच 13 oct ऑस्ट्रेलिया

भारत का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)अरुंधति रेड्डी
स्मृति मंधाना (उपकप्तान)रेणुका सिंह ठाकुर
शेफाली वर्मादयालन हेमलता
दीप्ति शर्माआशा शोभना
जेमिमा रोड्रिग्सराधा यादव
ऋचा घोषश्रेयंका पाटिल
यास्तिका भाटियासजना सजीवन
पूजा वस्त्राकर

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment