जिम्बाम्बे दौरे को लेकर नई टीम इंडिया में आया नया रोहित ये भी भूल जाता है अपना सामान ,जानिए कौन है

By BhumendraBisen

Updated on:

जिम्बाम्बे दौरे को लेकर नई टीम इंडिया में आया नया रोहित ये भी भूल जाता है अपना सामान ,जानिए कौन है
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तो जैसा की आप सभी को पता ही है की टीम इंडिया अब जिम्बाम्बे दौरे पर है वही पर रहकर इन्हें जिम्बाम्बे के खिलाफ 5 टी20 सीरीज भी खेलनी है वही इस टीम की बात करे तो पूरी नई टीम है लेकिन अब इस टीम में नया रोहित भी आ चूका है जो अपना सामान भूल जाता है ,आप सभी ने सुना भी होंगा की रोहित शर्मा जो है वो अपना सामान कभी फ्लाईट में भूल जाते है तो कही होटल में ही भूल जाते है तो कही बस में भुल जाते है तो ऐसा ही कुछ इस नई टीम इंडिया में भी हो रहा है

क्योकि अब नई टीम इंडिया का नया रोहित शर्मा भी आ चूका है और आपको बताऊ तो ये नया रोहित और कोई नही बलके युवा खिलाड़ी रियान पराग है जिनको जिम्बाम्बे दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है हालही में BCCI ने एक विडियो सेयर किया है जिसमे तमाम खिलाड़ी अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे तभी रियान पराग ने बताया की वो अपना फ़ोन और पासपोर्ट कही भूल गए है

विडियो को लेकर रियान का बयाँन :

इस विडियो को लेकर रियान पराग का कहना है की बचपन से ही ऐसे ट्रैवल करने का सपना था मैच तो हम खेलते ही है लेकिन क्रिकेट के साथ जो ऐसी चीजे आती है टीम के साथ ट्रैवल करना इंडिया के कपड़े पहन कर जाना इतना एक्साइटेड था की मै अपना पासपोर्ट और फ़ोन ही भूल गया मै भुला नही बस दोनों को ही इधर उधर रख दिया था और अब दोनों मेरे पास है कई नए चेहरे है

qHaLh0bVl0

लेकिन मेरे लिए पुराने है क्योकि हम साथ में ही काफी खेले है बचपन से एक छोटा लड़का ये सपना देख रहा था जो पूरा हो गया है तो खुशी तो बहुत है जिम्बाम्बे का हमेश अब एक स्पेशल रोल रहेगा जब भी मै किसी ग्राउंड पर पहला मैच खेलूँगा तो वो मुझे हमेश याद रहेगा

इसे भी पड़े : होटल पहुचते ही रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया ने किया भांगड़ा डांस, फैन हुए खुस, आगे का कार्यक्रम जानिए

तो अब रियान पराग ने अपने इस पुरे इन्टरव्यू में कहा है की वो अपना फोन और पासपोर्ट कही भुला नही है बस इधर उधर रख दिया था और उन्हें किसी तरह वापस भी मिल गया ,वही फिर विराट कोहली से रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी यही बताया और खुद रोहित ने भी बताया है की मै अपने फ़ोन ,अंगूठी से लेकर हर एक चिज कही भी रख कर भूल जाता हु और ऐसा ही अब रियान पराग के साथ भी हुआ है

वही अब नई टीम इंडिया भी जिम्बाम्बे पहुच चुकी है सीरीज को लेकर टीम ने तैयारिया भी शुरु कर दी गई है इस नई टीम में वेस्टइंडीज से आने वाले भारतीय खिलाड़ी अभी तक जिम्बाम्बे नही पहुचे है तो शुरुआती 2 सीरीज की टीम देखे तो कुछ इस तरह है

पहले 2 टी20 के लिए टीम इंडिया :

शुभमन गिल (कप्तान)आवेश खान
ऋतुराज गायकवाड़खलील अहमद
अभिषेक शर्मामुकेश कुमार
रिंकू सिंहतुषार देशपांडे
ध्रुव जुरेलसाईं सुधरसन
रियान परागजितेश शर्मा
वाशिंगटन सुन्दरहर्षित रना
रवि बिश्नोई

इंडिया VS जिम्बाम्बे के मुकाबले :

पहला मुकाबला जो होने वाला है वो 6 जुलाई को खेला जायेगा ,दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को होंगा जोकि भारतीय समय अनुसार 4:30 बजे शाम को होंगा ,तीसरा मुकाबला वो 10 जुलाई को होने वाला है जोकि शाम 4:30 बजे होंगा ,चौथा और पांचवा मुकाबला 13 और 14 जुलाई को होंगा जोकि शाम को 4:30 बजे देखने को मिलने वाला है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment