आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दुबई के जेद्दा शहर में आयोजित किया गया है. ऑक्शन के पहले दिन हमें काफी टीमें प्लेयर्स पर मोटी रकम खर्च करती हुयी नज़र आयी तो वहीं दूसरे दिन IPL Auction में हुआ बड़ा उलटफेर जी हां आईपीएल-25 ऑक्शन के दूसरे दिन दर्शकों को काफी उलटफेर देखने को मिला है
बता दें की ऑक्शन के पहले दिन रिषभ पन्त और श्रेयश अय्यर जैसे प्लेयर्स पर मोटी-बोली लगाई गयी है लेकिन ऑक्शन के दूसरे दिन बड़े-बड़े प्लेयर्स को unsold होते हुए देखा जा रहा है जिसमें कुछ ऐसे प्लेयर्स भी शामिल जिनका नाम जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान ! तो एक नज़र डालिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे प्लेयर्स की लिस्ट पर..
दूसरे दिन IPL Auction में हुआ बड़ा उलटफेर
1. केन विलियम्सन : न्यू-ज़ीलैण्ड के बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियम्सन को भी नही मिला है आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई खरीददार. विलियम्सन को उनके बेस प्राइस में किसी फ्रेंचाइजी ने नही लगाई बोली.
2. शार्दुल ठाकुर : बोलिंग आल-राउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी मिला कोई खरीददार जी हां शार्दुल ठाकुर भी इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं.
3. पृथ्वी शॉ : पिछले सीजन ख़राब परफॉर्म करने के बाद इस बार किसी भी टीम ने नहीं दिखाया उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए इंटरेस्ट, हालाँकि डोमेस्टिक क्रिकेट में पृथ्वी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन फिर भी नही मिला उन्हें कोई खरीददार.
4. मयंक अग्रवाल : मयंक अग्रवाल ने भी पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नही किया था लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ठीक रहा है लेकिन फिर भी किसी फ्रेंचाइजी ने नही दिखाया मयंक अग्रवाल को खरीदने में इंटरेस्ट और वे भी unsold रहे हैं.
5. ग्लेन फिलिप्स : न्यू-ज़ीलैण्ड के खतरनाक आल-राउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स भी इस बार ऑक्शन में unsold रहे हैं हालांकि पिछले सीजन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था.
मैं एक ग्रामीण क्रिकेटर हु और क्रिकेट के बारे में लिखना मेरी हॉबी है और मै cricketyukti.in का लेखक हूं, इस ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से खेल के प्रति अपना प्यार साझा करता हूं। मेरे साथ जुड़ें क्योंकि मैं क्रिकेट की दुनिया से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ यहाँ अपडेट करता रहता हूँ