जैसा की आप सभी लोग जानते है की BCCI ने आईपीएल 2025 को लेकर रिटेंशन की पॉलिसी को जारी कर दी है तो अब ऐसे में सभी टीम इस रिटेंशन के नियम से 6 खिलाडियों को डायरेक्ट रिटेन कर सकती है या तो rtm कार्ड इस्तेमाल कर सकती है और इसमें से आपको एक अनकेप्ड खिलाड़ी लेना ही पड़ेगा और इस अनकेप्ड खिलाड़ी को आप 4 करोड़ में खरीद सकते है लेकिन इसमें भी एक खेल हो चूका है जो 5 ऐसे खिलाड़ी थे जो पिछले आईपीएल में तो अनकेप्ड थे यानी की कोई भी इंटरनेशनल मैच नही खेले थे लेकिन अब देखे तो केप्ड हो चुके है
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के करोड़ों रुपए हुए पक्के
अब इंटरनेशनल मैच खेल चुके है तो अब ऐसे में इन 5 खिलाडियों को टीम में उठाना है टीम में शामिल करना है तो 4 करोड़ नही बल्कि 11 करोड़ रुपय देना होंगा तो अब ये 5 खिलाडियों ने टीमो को उलझा के रखा है फंसा के रखा है तो अब ऐसे में कौन है ये 5 खिलाड़ी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताता हू
इसे भी पड़े : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की डेट, टाइम और वेन्यू का Schedule हुआ जारी
01. अभिषेक शर्मा
तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिषेक शर्मा का है जोकि SRH की टीम की तरफ से खेले थे आईपीएल 2024 के बाद जिम्बाम्बे के दौरे पर उनको भारतीय टीम की तरफ से कैप मिली थी भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू भी किया था आईपीएल 2024 की नीलामी के समय SRH की टीम ने इनको 6.50 करोड़ रुपय मिले थे जिसके बाद इन्होने आईपीएल 2024 में जो बल्लेबाजी की थी काफी काबिले तारीफ थी तो अब ऐसे में SRH की टीम को तो इनको रिटेन करना ही होंगा लेकिन अब srh की टीम 4 करोड़ नही बलके 11 करोड़ में रिटेन करेगी
इसे भी पड़े : Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi
02. नितीश रेड्डी
दुसरे खिलाड़ी की बात करे तो SRH की टीम के ही एक और खिलाड़ी है जिनका नाम है नितीश रेड्डी इनके लिए भी ये नियम सेम लागू होता है नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के पहले ही मैच पर डेब्यू कर लिया है और इसके साथ ही वो कैपद खिलाड़ी भी बन चुके है पिछले साल मात्र 20 lakh रुपय में बीके थे अगर वो भारत के लिए नही खेलते तो 4 करोड़ में रिटेन हो जाते लेकिन अब srh की टीम को 11 करोड़ रुपय देना होंगा
03. रियान पराग
इसके बाद बात करे तो तीसरे खिलाड़ी है रियान पराग जोकि राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेलते है साल 2018 से ये RR की टीम के लिए खेल रहे है शुरूआती 6 सीजन में कुछ खास तो नही था लेकिन आईपीएल 2024 में इन्होने बल्ले से कहर ही मचा दिया था और टीम इंडिया में एंट्री भी मिल गई थी तो अब ऐसे में RR की टीम इनको रिटेन करने वाली है तो इनको देना होंगा 11 करोड़ रुपय और अब रियान पराग ये 11 करोड़ रुपय डिजर्व भी करते है
04. मयंक यादव
इसके बाद बात करे तो अगले खिलाड़ी है मयंक यादव जोकि LSG की टीम की तरफ से खेलते है आईपीएल में डेब्यू के बाद से ही पिच में सनसनी मचा दी थी तभी ये साफ हो चूका था की मयंक जल्द ही भारत के लिए खेलने वाले है इंजरी की वजह से श्रीलंका और जिम्बाम्बे दौहरा को वो मिश कर चुके थे लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ उनका डेब्यू हो चूका था तो अब ऐसे में lsg की टीम को रिटेन करना होंगा तो कोई lakh वाख नही बलके 11 करोड़ रुपय देना होंगा
05. तुषार देशपांडे
तो अब इस लिस्ट में 5 वे नंबर पर है तुषार देशपांडे जोकि CSK की टीम की तरफ से खेलते है और ये CSK की टीम की तरफ से कमाल की गेंदबाजी भी करते है इस दौरान इनको पर्पल कैप से भी सम्बोधित किया गया था तो अब तुषार ने जिम्बाम्बे के दौहरे से ही टीम इंडिया पर डेब्यू कर लिया है तो अब ऐसे में ये अनकेप्ड नही बलके केप्ड हो चुके है तो अब ऐसे में csk की टीम को कोई lakh वाख नही बलके 11 करोड़ रुपय दो और अपनी टीम में रखो |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है