IPL ऑक्शन में टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज नहीं मिला कोई खरीददार तो क्रिकेट से ही ले लिया सन्यास

आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सन्यास का ऐलान कर दिया। यह खिलाड़ी विराट कोहली के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा था और तीन आईपीएल टीमों का भी हिस्सा रह चुका है। लेकिन आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने और घरेलू टूर्नामेंट में जगह न मिलने के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया।

सिद्धार्थ कौल का करियर

सिद्धार्थ कौल का बेस प्राइस ₹20 लाख था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इससे पहले आरसीबी ने भी उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था। इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चयन न होने से सिद्धार्थ कौल को निराशा हुई। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, और आरसीबी के लिए खेला। केकेआर टीम का हिस्सा रहने के बावजूद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

IPL ऑक्शन में टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज नहीं मिला कोई खरीददार तो क्रिकेट से ही ले लिया सन्यास

अंतरराष्ट्रीय करियर

सिद्धार्थ ने 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने टी-20 में कैप नंबर 75 और वनडे में कैप नंबर 221 हासिल की। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू के बाद उनका करियर लंबा नहीं चल सका। टीम इंडिया के लिए उन्होंने कुल 6 मैच खेले, जिसमें टी-20 में 4 विकेट और वनडे में कोई विकेट नहीं लिया।

टी-20 रिकॉर्ड

सिद्धार्थ ने फर्स्ट क्लास के 88 मैचों में 297 विकेट और लिस्ट ए के 111 मैचों में 199 विकेट लिए। वहीं, टी-20 में 145 मैचों में उन्होंने 182 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में सिद्धार्थ ने 55 मैचों में 58 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट का रहा।

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट

सिद्धार्थ कौल ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “पंजाब के मैदानों पर क्रिकेट खेलते हुए मेरा हमेशा से सपना था कि एक दिन अपने देश के लिए खेलूं। 2018 में भगवान की कृपा से मेरा यह सपना पूरा हुआ, जब मुझे इंडिया कैप मिली। लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं अपने करियर को अलविदा कहूं और आगे बढ़ूं।”

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment