24 साल का तूफान आया साऊथ अफ्रीका को अकेले अपने दम पर जिताया और अब आईपीएल के लिए करोडो की डील पाया जी हां मुकाबला साऊथ अफ्रीका vs आयरलैंड के बिच हुआ था लेकिन उससे पहले ये खिलाड़ी ने ऐसी बल्लेबाजी की थी और अब जब रिटेंशन की लिस्ट आएगी तो ये खिलाड़ी को करोडो रुपय मिलना तय है क्योकि ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी टीम के लिए रिटेन होने वाला है क्योकि इस खिलाड़ी ने कारनामा ही ऐसा कर दिया है की अकेले अपनी टीम को तूफानी शतक लगा के जिताया है ये खिलाड़ी कोई और नही बल्कि ट्रिस्टन स्टब्स है
IPL मेगा ऑक्शन से पहले 24 साल का तूफान आया
अब ये नाम तो आप सभी ने सुना ही होंगा दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते है अच्छी परिया भी खेली है और जब साऊथ अफ्रीका vs आयरलैंड का दूसरा वनडे मुकाबला हुआ था तो ट्रिस्टन स्तर्ब्स सब को चुप करा दिया था शानदार बल्लेबाजी की शतक को भी पूरा किया था और साऊथ अफ्रीका की टीम के लिए हीरो भी रहे थे
दरसल साऊथ अफ्रीका ने दुसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट खोकर 343 रन बनाये थे जिसमे ट्रिस्टन स्तर्ब्स के 112 रन मात्र 81 गेंद पर 8 चौको और 3 छक्को की मद्दत से बनाये थे तो वही इसके बाद आयरलैण्ड की बात करे तो वो 174 रनों से हार गई थी लेकिन इस पर हीरो रहे ट्रिस्टन स्तर्ब्स जोकि 174 रनों से साऊथ अफ्रीका ने ये मुकाबले को जीता था और दो मैच जीत कर इस सीरीज को अपने नाम भी की है
तो अब ऐसी बल्लेबाजी की है तो सभी ये सोच रहे है की इनको ज़रूर रिटेन किया जा सकता है क्योकि दिल्ली की टीम के पास देखे तो बल्लेबाजी काफी कमजोर है लेकिन अभी हल ही में आये इस रिटेंश के नियम को देखे तो काफी कुछ बदलव है तो ऐसे में तो अभी इनका इस रिटेंशन पर नाम नही दिख रहा है लेकिन इस पारी पर इन्होने जो बल्लेबाजी की है उसको देख कर तो यही लग रहा है की ये रिटेन तो होने वाले है |
मै 5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इस पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है